{"_id":"5b4c9a5b4f1c1b8f568b49a1","slug":"gangster-dilpreet-singh-revealed-secrets-of-singer-parmish-verma-case","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"\u092a\u0922\u093c\u093f\u090f...\u092a\u0930\u092e\u0940\u0936 \u0935\u0930\u094d\u092e\u093e \u092a\u0930 \u0917\u094b\u0932\u0940 \u091a\u0932\u093e\u0928\u0947 \u0935\u093e\u0932\u0947 \u0926\u093f\u0932\u092a\u094d\u0930\u0940\u0924 \u0915\u093e \u0915\u092c\u0942\u0932\u0928\u093e\u092e\u093e, \u0917\u0948\u0902\u0917\u0938\u094d\u091f\u0930 \u0928\u0947 \u0915\u093f\u090f 3 \u092c\u0921\u093c\u0947 \u0916\u0941\u0932\u093e\u0938\u0947","category":{"title":"Crime","title_hn":"\u0915\u094d\u0930\u093e\u0907\u092e ","slug":"crime"}}
पढ़िए...परमीश वर्मा पर गोली चलाने वाले दिलप्रीत का कबूलनामा, गैंगस्टर ने किए 3 बड़े खुलासे
अमित शर्मा/विशाल शंकर/अमर उजाला, मोहाली(पंजाब), Updated Tue, 17 Jul 2018 10:01 AM IST
अप्रैल 2018 में पंजाबी सिंगर परमीश पर फायरिंग कर जानलेवा हमले के मामले में गैंगस्टर दिलप्रीत सिंह उर्फ बाबा ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया है कि उसने ही परमीश को गोली मारी थी। इससे पहले वह उस पर हमले के लिए एलांते मॉल गया था, लेकिन वहां वह इसमें सफल नहीं हो सका। फिर उस पर मोहाली में हमला किया। वारदात के वक्त उसके साथ गैंगस्टर दिलप्रीत सिंह उर्फ रिंदा और गौरव उर्फ लक्की भी थे। इसके अलावा सरपंच मर्डर केस को लेकर हुई पूछताछ में भी उसने वारदात में शामिल होने की बात कबूली है।