महिला ने पति को मारकर सूटकेस में शव पैक किया और बीएमडब्ल्यू में छिपा दिया। मामले की छानबीन में कई चौंकाने वाले सच सामने आए। आप भी जानिए।
मोहाली के फेस-3 बी में यह वारदात अंजाम दी गई। मामला रविवार सुबह करीब आठ बजे सामने आया। मृतक का नाम एकम ढिल्लों, जबकि उनकी पत्नी का नाम सीरत कौर बताया जा रहा है। सीरत कौर कांग्रेस के पूर्व विधायक इंद्र सिंह मोफर की भतीजी हैं। उसने पति की कनपटी में गोली मारी। उसके बाद शव अटैची में पैक करके अपनी बीएमडब्लयू कार में रख दिया। वह लाश ठिकाने लगाने को जा रही थी कि पुलिस को इसकी लग गई।
गन बरामद कीः हत्या किए जाने के पीछे का कारण झगड़ा बताया जा रहा है। एसपी सिटी पीएस पंडाल ने बताया कि हत्या और सबूत मिटाने के आरोप में एकम की पत्नी सीरत को गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतक के भाई दर्शन सिंह ढिल्लों की शिकायत पर सीरत, सास जसविंदर कौर बराड़ और साला विनय बराड़ पर हत्या, आर्म्स एक्ट, हत्या कर सबूत मिटाने की धारा में मामला दर्ज किया है। मौके से 9 एमएम का माउजर गन भी बरामद किया है।
झगड़ा हुआ थाः एसपी सिटी ने बताया कि सीरत ने पूछताछ के दौरान कई खुलासे किये। उसने बताया कि एकम ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट जसपाल सिंह ढिल्लों का बेटा है। एकम शनिवार रात शराब पीकर घर आया, जिसके बाद दोनों में बहस हो गई और हाथापाई भी हुई। इसके बाद सीरत ने अपनी लाइसेंसी माउजर गन से गोली मार दी। दूसरी तरफ थाने में मौजूद एकम के भाई दर्शन ने बताया कि बीत आठ माह पहले शराब पीनी छोड़ दी थी।
प्रताड़ित करती थी सीरतः एसपी सिटी ने बताया कि एकम के पिता से पूछताछ की गई है। उन्होंने बताया कि शादी के बाद से एकम ढिल्लों माता-पिता से अलग पत्नी, बच्चों और सास के साथ रह रहा था। एकम शनिवार रात घर पर आया था और काफी परेशान था। सभी लोगों ने मिलकर खाना खाया था। इस बीच एकम ने बताया था कि पत्नी उसे प्रताड़ित करती है। घर में क्लेश होने के कारण वह परेशान था।