लखनऊ में ठाकुरगंज के आईआईएम रोड पर रविवार दोपहर स्कूटी सवार बदमाशों ने हुसैनाबाद निवासी ट्रेवेल्स संचालक नदीम को रोका। पता पूछा और फिर पिस्टल निकालकर फायर कर दिया। गोली नदीम के कमर के दो इंच ऊपर छूती हुई निकल गई।
गोली लगते ही नदीम लड़खड़ाकर सड़क पर गिर गया। इसके बाद बदमाश भाग निकले। नदीम के कॉल करने के बाद उसके भाई ने पुलिस कंट्रोलरूम को सूचना दी। पुलिस ने घायल को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया। पुलिस के मुताबिक, पीड़ित ने ससुर और साढू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
क्षेत्राधिकारी चौक दुर्गा प्रसाद तिवारी के मुताबिक, हुसैनाबाद निवासी नदीम अपने पिता नसीम के साथ ट्रेवेल्स का काम करता है। परिवार हाफ डाला की बुकिंग कर चलवाता है। नदीम के मुताबिक, वह सुबह 10.30 बजे घर से निकला और आईआईएम रोड स्थित कैटल कॉलोनी पहुंचा।
करीब तीन घंटे बाद चालकों से रुपये लेकर घर को निकला। घैला पुल के पास सामने से स्कूटी सवार दो युवकों ने उसे रोका और मुतक्कीपुर जाने का रास्ता पूछा। पता बताने के दौरान एक बदमाश ने पिस्टल निकालकर उसकी तरफ तान दी। नदीम ने पिस्टल पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन बदमाश ने फायर कर दिया। गोली नदीम की कमर को छूते हुए निकल गई।
प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार मिश्रा के मुताबिक, नदीम का ससुराल से तीन साल से विवाद चल रहा है। पत्नी मायके में रहती है। वह पत्नी को घर लाने को तैयार नहीं है। इसको लेकर कई बार कहासुनी हो चुकी है। नदीम के मुताबिक, उसका साला शाहरूख आपराधिक प्रवृति का है।
जो जेल में है। कुछ दिन पहले खदरा निवासी उसके ससुर सलीम ने जान से मारने की धमकी भी दी थी। आरोप लगाया कि हमले में उसके ससुर सलीम और ठाकुरगंज के दौलतपुर निवासी उसके साढू जुबेर का हाथ हैं।
पुलिस के मुताबिक, बदमाशों ने चेहरा हेलमेट से ढक रखा था। आशंका है कि स्कूटी सवार को लगा कि गोली नदीम के पेट में धंस गई है। इसलिए भीड़ जुटने से पहले ही दोनों मौके से भाग निकले। घायल नदीम ने किसी तरह भाई वसीम के मोबाइल पर कॉल कर वारदात की सूचना दी।
भारी निरीक्षक के मुताबिक, पुलिस नदीम के मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवा रही है। वहीं, नदीम के चालकों को भी पूछताछ के लिए थाने पर बुलाया गया है। पुलिस के मुताबिक, नदीम से लूट की वारदात नहीं हुई। उसका रुपया सुरक्षित था।
लखनऊ में ठाकुरगंज के आईआईएम रोड पर रविवार दोपहर स्कूटी सवार बदमाशों ने हुसैनाबाद निवासी ट्रेवेल्स संचालक नदीम को रोका। पता पूछा और फिर पिस्टल निकालकर फायर कर दिया। गोली नदीम के कमर के दो इंच ऊपर छूती हुई निकल गई।
गोली लगते ही नदीम लड़खड़ाकर सड़क पर गिर गया। इसके बाद बदमाश भाग निकले। नदीम के कॉल करने के बाद उसके भाई ने पुलिस कंट्रोलरूम को सूचना दी। पुलिस ने घायल को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया। पुलिस के मुताबिक, पीड़ित ने ससुर और साढू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
क्षेत्राधिकारी चौक दुर्गा प्रसाद तिवारी के मुताबिक, हुसैनाबाद निवासी नदीम अपने पिता नसीम के साथ ट्रेवेल्स का काम करता है। परिवार हाफ डाला की बुकिंग कर चलवाता है। नदीम के मुताबिक, वह सुबह 10.30 बजे घर से निकला और आईआईएम रोड स्थित कैटल कॉलोनी पहुंचा।
करीब तीन घंटे बाद चालकों से रुपये लेकर घर को निकला। घैला पुल के पास सामने से स्कूटी सवार दो युवकों ने उसे रोका और मुतक्कीपुर जाने का रास्ता पूछा। पता बताने के दौरान एक बदमाश ने पिस्टल निकालकर उसकी तरफ तान दी। नदीम ने पिस्टल पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन बदमाश ने फायर कर दिया। गोली नदीम की कमर को छूते हुए निकल गई।
हमलावरों ने पहन रखा था हेलमेट
जख्मी नदीम
- फोटो : अमर उजाला
प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार मिश्रा के मुताबिक, नदीम का ससुराल से तीन साल से विवाद चल रहा है। पत्नी मायके में रहती है। वह पत्नी को घर लाने को तैयार नहीं है। इसको लेकर कई बार कहासुनी हो चुकी है। नदीम के मुताबिक, उसका साला शाहरूख आपराधिक प्रवृति का है।
जो जेल में है। कुछ दिन पहले खदरा निवासी उसके ससुर सलीम ने जान से मारने की धमकी भी दी थी। आरोप लगाया कि हमले में उसके ससुर सलीम और ठाकुरगंज के दौलतपुर निवासी उसके साढू जुबेर का हाथ हैं।
पुलिस के मुताबिक, बदमाशों ने चेहरा हेलमेट से ढक रखा था। आशंका है कि स्कूटी सवार को लगा कि गोली नदीम के पेट में धंस गई है। इसलिए भीड़ जुटने से पहले ही दोनों मौके से भाग निकले। घायल नदीम ने किसी तरह भाई वसीम के मोबाइल पर कॉल कर वारदात की सूचना दी।
भारी निरीक्षक के मुताबिक, पुलिस नदीम के मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवा रही है। वहीं, नदीम के चालकों को भी पूछताछ के लिए थाने पर बुलाया गया है। पुलिस के मुताबिक, नदीम से लूट की वारदात नहीं हुई। उसका रुपया सुरक्षित था।