महराजगंज (रायबरेली)। स्कूल परिसर से कुछ दूर स्थित कुएं में कक्षा-आठ की एक छात्रा की गुरुवार को संदिग्ध हालात में गिरकर मौत हो गई। छात्रा स्वयं कुएं में गिरी, यह किसी ने उसे धक्का देकर कुएं में गिराया गया, पुलिस इसकी जांच कर रही है। छात्रा के परिजनों ने स्कूल के कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांंग की। पुलिस जांच कर रही है।
गजनीपुर गांव निवासी राजकुमार की पुत्री रूबी (14) कंपोजिट विद्यालय, टीसा खानापुर में कक्षा-आठ की छात्रा थी। गुरुवार सुबह 9 बजे वह स्कूल गई थी। दोपहर 1.30 बजे मध्याह्न भोजन के लिए अवकाश हुआ। भोजन करने के बाद छात्र-छात्राएं विद्यालय परिसर में खेल रहे थे। इस दौरान रूबी विद्यालय से 50 मीटर दूर स्थित कुएं में गिर गई। यह देख वहां पर मौजूद छात्र-छात्राओं ने शोर मचाना शुरू किया।
आसपास के खेत में मौजूद लोगों ने काफी मशक्कत के बाद छात्रा को कुएं से बाहर निकाला और सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। सूचना पर राजस्व टीम मौके पर पहुंची। छात्रा की मौत ने स्कूल में तैनात शिक्षकों की लापरवाही की कलई खोल दी। सवाल उठ रहे हैं कि छात्रा कुएं के पास क्या करने गई थी। वह स्वयं कुएं में गिरी या फिर उसे किसी ने धक्का दे दिया। हादसे के समय परिसर में शिक्षक मौजूद थे लेकिन उन्हें पता ही नहीं चला।
रूबी के मौसा राम अचल यादव ने आरोप लगाया कि विद्यालय स्टाफ की लापरवाही के चलते होनहार छात्रा की कुएं में गिरकर मौत हो गई। घटना होने के बाद भी विद्यालय का स्टाफ उसे देखने तक नहीं पहुंचा। कोतवाल श्याम कुमार पाल का कहना है कि जांच कराई जा रही है कि छात्रा स्वयं कुएं में गिरी या फिर उसे किसी ने धक्का दे दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद पूरी सच्चाई सामने आ सकेगी।