लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   Former pradhan beaten to death in Sitapur.

Sitapur: जानलेवा हमले में घायल पूर्व प्रधान की इलाज के दौरान मौत, केस दर्ज

अमर उजाला नेटवर्क, सीतापुर Published by: ishwar ashish Updated Mon, 30 May 2022 01:14 PM IST
सार

सीतापुर में एक पूर्व प्रधान पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया गया। हमले में बुरी तरह घायल पूर्व प्रधान की इलाज के दौरान मौत हो गई।

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : amar ujala

विस्तार

सीतापुर जिले की महोली कोतवाली क्षेत्र के एक पूर्व प्रधान पर रविवार को दबंगों ने जानलेवा हमला करते हुए लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया। इलाज के दौरान पूर्व प्रधान की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने पहले ही केस दर्ज कर लिया था।



पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद धाराओं को तरमीम करने की बात कह रही है। कोतवाली क्षेत्र के अढौरी निवासी योगेंद्र प्रकाश ने बताया कि उसका पुत्र पूर्व प्रधान राजीव मिश्रा (38) उर्फ राजू पड़ोसी गांव देवरिया में अपने मामा बसंत से मिलने के लिए रविवार की सुबह गया हुआ था।


इसी दौरान पुरानी रंजिश के चलते देवरिया निवासी विमल किशोर, पट्टू, विकास कान्हा, लंगू, अश्वनी, मुंजर, रामप्रकाश, मोहित, रामनरेश आदि ने मिलकर राजू पर लाठी डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। राजू को बचाने पहुंचे उसके मामा बसन्तराम पांडे और उसके परिवार को भी दबंगों ने पीट दिया।

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। आनन-फानन में परिजन घायल को जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे जहां गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने घायल को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।  इलाज के दौरान पूर्व प्रधान की मौत हो गई। कोतवाल अनूप कुमार शुक्ला ने बताया कि तहरीर के आधार पहले ही केस दर्ज किया जा चुका था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद धाराओं को तरमीम किया जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;