संयुक्त जिला अस्पताल की इमरजेंसी में शनिवार देर रात एक महिला की मौत होने से नाराज तीमारदारों ने जमकर तांडव मचाया। परिवारीजनों व उनके साथ आए लोगों ने ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। अस्पताल में तोड़फोड़ भी की। सूचना पर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे एसडीएम व सीओ ने स्थिति संभाली।
मुंशीगंज क्षेत्र के गरथोलिया गांव निवासी मंजीत कुमार की मां सोना देवी (55) को शनिवार देर रात सीने में दर्द होने लगा। परिवारीजन कुछ ग्रामीणों के साथ उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए। परिवारीजनों का आरोप है कि देर तक ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक आए ही नहीं। समय से इलाज न मिलने के चलते सोना देवी की मौत हो गई। वहीं ड्यूटी पर मौजूद फार्मासिस्ट मनीष शर्मा का कहना है कि जब सोना देवी को इमरजेंसी में लाया गया तब वह उनकी मौत हो चुकी थी। उनकी ओर से इसकी सूचना डॉ. हनुमान प्रसाद को दी गई तो वह भी आए। डॉक्टर ने देखने के बाद सोना देवी को मृत घोषित कर दिया।
इसके बाद मौजूद परिजन व उनके साथ आए लोगों ने डॉक्टर व फार्मासिस्ट की पिटाई कर दी। दोनों बचने के लिए भागे तो दौड़ाकर पीटा। आरोप है कि मृतका के परिवारीजनों ने अस्पताल में तोड़-फोड़ भी की। सूचना पर पहुंचे एसडीएम संजीव कुमार मौर्य, सीओ गुरुमीत सिंह तथा कोतवाल संजय सिंह ने स्थिति को संभाला। परिवारीजनों को समझाकर शव उनके घर भेजा गया। उधर जिला अस्पताल के चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों ने बिना सुरक्षा के कार्य न करने की चेतावनी दे दी। मौके पर पहुंचे सीएमओ डॉ. आशुतोष दुबे तथा एसडीएम ने डॉक्टरों को समझाकर अस्पताल परिसर में पर्याप्त फोर्स की तैनाती का आश्वासन देकर उन्हें शांत कराया।
अधीक्षक ने सीएमओ को भेजी तहरीर
गौरीगंज सीएचसी अधीक्षक डॉ. पीके उपाध्याय ने अस्पताल की इमरजेंसी में शनिवार रात हुई मारपीट व तोड़फोड़ के मामले में महिला के पुत्र, परिवारीजनों व साथ आए अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर में चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों को मारने पीटने, अस्पताल में तोड़फोड़ करने आदि का आरोप लगाया गया है। अधीक्षक ने बताया कि तहरीर सीएमओ कार्यालय भेज दी गई है जहां से थाने भेजकर केस दर्ज कराया जाएगा।
अस्पताल में तैनात रहेगी पर्याप्त फोर्स : एसपी
एसपी दिनेश सिंह ने कहा कि जिला अस्पताल गौरीगंज तथा रेफरल अस्पताल रास्तामऊ तिलोई में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। एएसपी विनोद पांडेय को दोनों अस्पताल में पुलिस फोर्स तैनात करने के लिए कार्ययोजना तैयार कर उपलब्ध कराने को कहा गया है। पुलिस फोर्स रात दिन वहां मौजूद रहेगी।
विस्तार
संयुक्त जिला अस्पताल की इमरजेंसी में शनिवार देर रात एक महिला की मौत होने से नाराज तीमारदारों ने जमकर तांडव मचाया। परिवारीजनों व उनके साथ आए लोगों ने ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। अस्पताल में तोड़फोड़ भी की। सूचना पर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे एसडीएम व सीओ ने स्थिति संभाली।
मुंशीगंज क्षेत्र के गरथोलिया गांव निवासी मंजीत कुमार की मां सोना देवी (55) को शनिवार देर रात सीने में दर्द होने लगा। परिवारीजन कुछ ग्रामीणों के साथ उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए। परिवारीजनों का आरोप है कि देर तक ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक आए ही नहीं। समय से इलाज न मिलने के चलते सोना देवी की मौत हो गई। वहीं ड्यूटी पर मौजूद फार्मासिस्ट मनीष शर्मा का कहना है कि जब सोना देवी को इमरजेंसी में लाया गया तब वह उनकी मौत हो चुकी थी। उनकी ओर से इसकी सूचना डॉ. हनुमान प्रसाद को दी गई तो वह भी आए। डॉक्टर ने देखने के बाद सोना देवी को मृत घोषित कर दिया।
इसके बाद मौजूद परिजन व उनके साथ आए लोगों ने डॉक्टर व फार्मासिस्ट की पिटाई कर दी। दोनों बचने के लिए भागे तो दौड़ाकर पीटा। आरोप है कि मृतका के परिवारीजनों ने अस्पताल में तोड़-फोड़ भी की। सूचना पर पहुंचे एसडीएम संजीव कुमार मौर्य, सीओ गुरुमीत सिंह तथा कोतवाल संजय सिंह ने स्थिति को संभाला। परिवारीजनों को समझाकर शव उनके घर भेजा गया। उधर जिला अस्पताल के चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों ने बिना सुरक्षा के कार्य न करने की चेतावनी दे दी। मौके पर पहुंचे सीएमओ डॉ. आशुतोष दुबे तथा एसडीएम ने डॉक्टरों को समझाकर अस्पताल परिसर में पर्याप्त फोर्स की तैनाती का आश्वासन देकर उन्हें शांत कराया।
अधीक्षक ने सीएमओ को भेजी तहरीर
गौरीगंज सीएचसी अधीक्षक डॉ. पीके उपाध्याय ने अस्पताल की इमरजेंसी में शनिवार रात हुई मारपीट व तोड़फोड़ के मामले में महिला के पुत्र, परिवारीजनों व साथ आए अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर में चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों को मारने पीटने, अस्पताल में तोड़फोड़ करने आदि का आरोप लगाया गया है। अधीक्षक ने बताया कि तहरीर सीएमओ कार्यालय भेज दी गई है जहां से थाने भेजकर केस दर्ज कराया जाएगा।
अस्पताल में तैनात रहेगी पर्याप्त फोर्स : एसपी
एसपी दिनेश सिंह ने कहा कि जिला अस्पताल गौरीगंज तथा रेफरल अस्पताल रास्तामऊ तिलोई में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। एएसपी विनोद पांडेय को दोनों अस्पताल में पुलिस फोर्स तैनात करने के लिए कार्ययोजना तैयार कर उपलब्ध कराने को कहा गया है। पुलिस फोर्स रात दिन वहां मौजूद रहेगी।