लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

Meerut News Live: रालोद के राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी बोले- बजट में किसानों के लिए नहीं हुई कोई घोषणा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ Published by: Dimple Sirohi Updated Thu, 02 Feb 2023 01:52 PM IST
Meerut News Live: unknown dead body in tubewell tank in Bahsuma, read- Latest News of
रालोद के राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी - फोटो : अमर उजाला

खास बातें

मेरठ के बहसूमा में क्षेत्र के गांव माखननगर के जंगल में स्थित नलकूप की हौज में पानी में अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गई। वहीं मुजफ्फरनगर में फर्जी प्रमाण पत्र बनाने के मामले से चर्चा में आए शेरपुर के इमलाख की मुश्किलें बढ़ गई है।

लाइव अपडेट

02:10 PM, 02-Feb-2023

सीसीएसयू में मार्च में नैक की टीम करेगी निरीक्षण

चौधरी चरणसिंह विश्वविद्यालय (सीसीएसयू) कैंपस में नैक टीम मार्च के पहले सप्ताह में निरीक्षण करेगी। विवि में नैक के लिए पूरी तैयारियां हो चुकी हैं। कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला सभी विभागाध्यक्षों का प्रजेंटेशन करा चुकी हैं। 

सीसीएसयू में नैक टीम एक मार्च को पहुंच सकती है। विवि नैक की तैयारी में कई महीने से जुटा हुआ है। विवि में नैक को देखते हुए बहुत से नए कार्य कराए गए हैं। कुलपति का प्रयास है कि विवि को ए प्लस प्लस ग्रेड मिल जाए। ग्रेड मिलने के बाद सीसीएसयू प्रदेश के उच्च विश्वविद्यालयों में शामिल हो जाएगा। अब तक विश्वविद्यालय को नैक से बी ग्रेड मिला हुआ था। अगर ए ग्रेड मिलता है तो सीसीएसयू के लिए ये बड़ी उपलिब्ध होगी। 

एनईपी ग्रेडिंग की जानकारी विवि की वेबसाइट पर अपलोड 
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में किस तरह से ग्रेडिंग होगी यह विवि द्वारा बार-बार बताया जा चुक है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू शुरू होने से पहले और बाद में भी इसको लेकर स्पष्ट किया जा चुका है। बार-बार विवि की वेबसाइट पर जानकारी दी जा रही है लेकिन इसके बाद भी छात्र-छात्राएं समझ नहीं पा रहे हैं, कॉलेजाें में भी उनको नहीं समझाया जा रहा है। विवि प्रशासन ने अब ग्रेडिंग में किस तरह से प्वाइंट मिलेंगे, किस तरह से प्वाइंट से ग्रेड दिया जाएगा, इन सबके बारे में विवि की वेबसाइट पर जानकारी अपलोड की है।

छह फरवरी से होंगी एमबीए, एचए तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं
सीसीएसयू कैंपस में एमबीए, एचए तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं छह फरवरी से होंगी। पूरा परीक्षा कार्यक्रम विवि की वेबसाइट पर देखा जा सकता है।

आज से होने वाली प्रोफेशनल कोर्सों की परीक्षा के नौ केंद्र बदले
सीसीएसयू से संबद्ध कॉलेजों में आज से होने वाली प्रोफेशनल कोर्सों की परीक्षा के नौ केंद्रों में बदलाव किया गया है। बदलाव वाले केंद्रों की सूची सीसीएसयू की वेबसाइट पर देखी जा सकती है।
 
01:45 PM, 02-Feb-2023

किसानों के लिए बजट में नही हुई कोई घोषणा, केवल उधमियों का बजट: त्रिलोक त्यागी

मेरठ में रालोद के राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी ने कहा कि बजट में किसानों के साथ धोखा किया गया है। किसानों के लिये बजट में कुछ नही है। ना नौजवानों के लिए कुछ है न महिलाओं के लिए। बजट केवल उद्यमियों के लिए बनाया गया है।

कहा कि रालोद की ओर से 12 फरवरी चौधरी अजित सिंह के जन्मदिन पर अभियान शुरु किया जाएगा जो 19 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान सरकार की खामियों को गांव गांव जाकर जनता को बताया जाएगा। इसके साथ ही रालोद की नीति को लोगों को बताया जाएगा। उन्होंने प्रदेश सरकार पर भी सवाल उठाए उन्होंने कहा कि सरकार केवल धर्म की राजनीति कर रही है। जनता समझ चुकी है। 2024 में रालोद गठबंधन के साथ चुनांव लड़ेगी ओर काफी संख्या में सीट जीतेगी। यह बात उन्होंने कैंट मे पार्टी कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहीं।
12:32 PM, 02-Feb-2023

जालसाज इमलाख की मुश्किल बढ़ी, निचली अदालत के फैसले पर रोक, दोबारा होगी सुनवाई

मुजफ्फरनगर में फर्जी प्रमाण पत्र बनाने के मामले से चर्चा में आए शेरपुर के इमलाख की मुश्किलें बढ़ गई हैं। एसीजेएम से दो मामलों में दोषमुक्त हो चुकी आरोपी पर दोबारा मुकदमा चलेगा। अभियोजन कर रिवीजन एडीजे-तीन ने मंजूर कर लिया है।

शहर के इमलाख पर फर्जी मार्कशीट तैयार कर धन बटोरने की शिकायत पर  धारा 420,467,468,471 आईपीसी के तहत थाना सिविल लाइन में दो मामले  दर्ज कराए किए गए थे। दोनों मामलों की सुनवाई एसीजेएम द्वितीय  की अदालत में हुई, लेकिन आरोपी पिछले साल साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया गया था। अभियोजन ने  जिला जज की अदालत में अपील दायर की थी। अपील पर एडीजे तीन गोपाल उपाध्याय ने सुनवाई की। निचली अदालत का फैसला रद्द कर दिया गया है। दोनों मामलों की सुनवाई दोबारा होगी। सहायक शासकीय अधिवक्ता फौजदारी अरुण शर्मा व सतेंद्र कुमार ने बताया कि 10 फरवरी को सुनवाई होगी।
विज्ञापन
12:25 PM, 02-Feb-2023

मीट के नमूने केंद्रीय प्रयोगशाला भिजवाए

हापुड़ रोड स्थित पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी की मीट फैक्टरी से नमूने लेने की कार्रवाई बुधवार को पूरी हुई। टीम ने करीब 70 नमूने मंगलवार को और 28 नमूने बुधवार को एकत्र किए। इसके बाद एमडीए की टीम ने फैक्टरी को सील कर दिया। सभी नमूनों को पुलिस ने खाद्य विभाग की केंद्रीय प्रयोगशाला में जमा कराया है। करीब 10 माह पहले गांव अल्लीपुर स्थित पूर्व मंत्री हाजी याकूब की मीट फैक्टरी में छापा मारकर लिए गए मीट के सभी नमूनों में फंगस मिली थी। हाजी याकूब पक्ष के अधिवक्ता ने पुलिस द्वारा कराई गई जांच पर अविश्वास जताते हुए दोबारा से जांच कराने की मांग की थी। दोबारा जांच में मीट सही मिला था। अभियोजन पक्ष ने कोर्ट से मीट की जांच केंद्रीय स्तर की प्रयोगशाला में कराने की मांग की। जांच के लिए मीट के 98 नमूने लिए जाने थे। मंगलवार को खाद्य विभाग समेत कई विभागों की टीम ने फैक्टरी से 70 नमूने भरे। बाकी के 28 नमूने बुधवार को लिए गए। पुलिस ने सभी नमूनों को गाजियाबाद स्थित खाद्य विभाग की केंद्रीय प्रयोगशाला में जांच के लिए भिजवाया। 

कंकरखेड़ा से संदिग्ध हालात में चार नाबालिग छात्राएं लापता
कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के नंगलाताशी गांव से बुधवार शाम संदिग्ध परिस्थितियों में चार नाबालिग छात्राएं लापता हो गई। परिजनों और ग्रामीणों ने छात्राओं की तलाश शुरू की। परिजनों ने पुलिस को मामले से अवगत कराया। बताया कि एक छात्रा के पास मोबाइल है। पुलिस ने मोबाइल को सर्विलांस पर लगा दिया। उनकी लोकेशन मेरठ में मिली। पुलिस ने छात्राओं को बेगमपुल से सकुशल बरामद कर लिया। 

कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में सरधना रोड स्थित नंगलाताशी गांव निवासी सुरेंद्र ने पुलिस को बताया कि वह पुताई का काम करता है। बुधवार शाम उसकी दोनों नाबालिग बेटियां घर के पास खेल रही थी। इनके साथ पड़ोस की ही दो अन्य छात्राएं भी थी। देर शाम तक छात्राएं घर नहीं लौटी तो परिजनों को चिंता हुई। परिजनों व ग्रामीणों ने लापता छात्राओं की तलाश शुरू की। परिजनों ने पुलिस को बताया कि एक छात्रा अपने साथ मोबाइल लेकर गई है। इसके बाद पुलिस ने छात्रा के मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगवा दिया। पुलिस को छात्राओं की लोकेशन मेरठ में मिली। तीन घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने छात्राओं को बेगमपुल से बरामद कर लिया। कंकरखेड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि छात्राओं को पूछताछ के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है। 
11:58 AM, 02-Feb-2023
दुष्कर्म पीड़िता पर समझौते का दबाव बना रहे आरोपी
मेरठ में जल शक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक के हस्तक्षेप के बाद भी परीक्षितगढ़ पुलिस सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। जबकि आरोपी पीड़िता पर समझौते का दबाव बना रहे हैं। बुधवार को पीड़िता ग्रामीणों के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंची।
 
एसएसपी ने दो दिन में आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है। परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने बताया कि 31 अगस्त को गांव के रहने वाले संप्रदाय विशेष के युवकों ने उसकी बहन का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था। यही नहीं, आरोपियों ने बहन का जबरन धर्म परिवर्तन कराते हुए आधार कार्ड में नाम भी बदलवा दिया था। पुलिस ने चार महीने बाद उसकी बहन को बरामद किया था और एक आरोपी सद्दाम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। अन्य आरोपी अभी तक फरार चल रहे हैं। पीड़िता के भाई ने बताया कि उसकी बहन तीन माह की गर्भवती है और आरोपी उन पर समझौते का दबाव बना रहे हैं। एसएसपी ने पीड़िता को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कराने की बात कही।
11:57 AM, 02-Feb-2023
किशोर ने चार साल की बच्ची से किया दुष्कर्म
मेरठ के जानीखुर्द थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार शाम एक किशोर ने चार वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म किया। बच्ची के पिता ने थाने में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर बाल संप्रेषण गृह भेज दिया।

जानी थानाध्यक्ष राजेश कंबोज के अनुसार, चार साल की बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी। इस दौरान पड़ोस में रहने वाला किशोर वहां आया। वह बच्ची को फुसलाकर अपने घर ले गया। घर में किशोर के परिवार के सदस्य नहीं थे। इस दौरान उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद बच्ची रोते हुए घर पहुंची। 
 
बच्ची की हालत देखकर परिजन घबरा गए। पूछताछ में बच्ची ने घटना की जानकारी दी। बच्ची के पिता ने आरोपी के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर बच्ची को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। सीओ सरधना ब्रिजेश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी किशोर को बाल संप्रेषण गृह भेजा गया है। चिकित्सकीय परीक्षण के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
 
विज्ञापन
11:47 AM, 02-Feb-2023

बदन सिंह बद्दो ने सोशल मीडिया पर फिर डाली पोस्ट

बदन सिंह बद्दो। - फोटो : amar ujala
ढाई लाख के मोस्ट वांटेड बदनसिंह बद्दो ने बुधवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर पुलिस को फिर से चुनौती दी। पोस्ट में लिखा कि पूर्व डीजीपी बृजलाल की बी-पार्टी से मेरठ के कई लोग जुड़े है। पूर्व डीजीपी के सेवानिवृत होने के बाद बी-पार्टी से जुड़े लोग वापस उसके पास आए और माफी मांगी थी। अब बृजलाल के राज्यसभा सांसद बनने के बाद लोग फिर से उनके पास चले गए हंै। वह मेरे एनकाउंटर की साजिश रच रहे हैं। 

28 मार्च 2019 को कुख्यात बदनसिंह बद्दो पुलिस कस्टडी से भाग गया था। पुलिस ने उसकी तलाश में लगी, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लगा। फरारी के बाद भी बद्दो की फेसबुक व इंस्टाग्राम के नाम वाले अकाउंट से लगातार पोस्ट डाली जा रही है। पुलिस ने इसकी जांच कराई तो आईपी एड्रेस फ्रांस, आस्ट्रेलिया में मिलता है। आठ जनवरी 2023 को बद्दो ने पूर्व डीजीपी के पुस्तक की कहानी पर सवाल उठाते सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली थी। इसके बाद पुलिस जागी और उसके बेटे सिकंदर का रेड कॉर्नर नोटिस जारी कराया। मामला शांत नहीं नहीं कि बुधवार को बद्दो की फेसबुक अकाउंट से फिर एक पोस्ट डाली गई। अब बद्दो ने शहर के चार लोगों का जिक्र किया। लिखा कि पूर्व डीजीपी की बी-पार्टी से जुड़े हैं। 

 
11:46 AM, 02-Feb-2023

दुष्कर्म के आरोप में बर्खास्त इंस्पेक्टर की मेरठ में पेशी

वाराणसी में कैंट रेलवे स्टेशन के सामने स्थित होटल में शादी का झांसा देकर मथुरा की युवती से दुष्कर्म करने के आरोपी बर्खास्त इंस्पेक्टर अमित कुमार को बुधवार को फास्ट ट्रैक कोर्ट द्वितीय भारतेंद्र सिंह की अदालत में वारंट बी पर मेरठ से लाकर पेश किया गया। अदालत ने आरोपी का न्यायिक रिमांड बनाने के बाद उसे वापस मेरठ कारागार भेज दिया। मेरठ के पल्लवपुरम क्षेत्र का निवासी बर्खास्त इंस्पेक्टर अमित कुमार वाराणसी में क्राइम ब्रांच में तैनात था।

मथुरा के कोसी कलां थाना क्षेत्र की एक युवती ने 8 जनवरी, 2020 को वाराणसी के महिला थाने में अमित कुमार के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज कराया था। युवती ने आरोप लगाया था कि अमित कुमार उस पर समझौता करने का दबाव बनाता है। बात न मानने पर जान से मारने की धमकी देता है। इसे लेकर अमित कुमार के खिलाफ कैंट थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था। अमित कुमार के खिलाफ दर्जन भर से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। मेरठ पुलिस ने अमित कुमार पर सितंबर 2022 में 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। अमित को बीते जनवरी महीने में मेरठ पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। 
11:45 AM, 02-Feb-2023

सोशल मीडिया पर देखी जड़ी बूटी खाने के बाद मां-बेटे की मौत

मेरठ के दौराला में रूहासा गांव में चार दिन पहले सोशल मीडिया पर पेट के रोग की देशी दवा बनाने की विधि देखकर मां-बेटे ने दवा बनाकर उसका सेवन कर लिया। 
हालत बिगड़ने पर दोनों को उपचार के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया। मंगलवार रात दोनों की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतका महिला के पति ने दौराला थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने जांच पड़ताल कर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

रूहासा निवासी मुज्जमिल ने पुलिस को बताया कि चार दिन पूर्व उनकी 55 वर्षीय पत्नी अहसानी और 24 वर्षीय पुत्र मुज्जकिल ने सोशल मीडिया पर पेट की बीमारी की देशी दवा बनाने की विधि की जानकारी प्राप्त की थी। उन्होंने खुद यह दवा बनाकर उसका सेवन किया था।  इसके बाद मां-बेटे की हालत बिगड़ने लगी। पहले मेरठ के अस्पताल में उपचार कराया गया, जहां से उनको दिल्ली सफदरजंग रेफर किया गया। उपचार के दौरान मौत होने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पीड़ित मुज्जमिल ने दौराला थाने में तहरीर दी है। किस सोशल वेबसाइट पर यह विधि दिखाई गई है, इसकी भी जांच पड़ताल की जा रही है। 

दौराला इंस्पेक्टर रमाकांत पचौरी ने बताया कि रूहासा गांव में मां-बेटे ने सोशल मीडिया पर देखकर देशी दवा बनाकर खाई थी। दोनों की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हुई है। मृतका के पति ने प्रकरण की तहरीर दी है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
11:23 AM, 02-Feb-2023

Meerut News Live: रालोद के राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी बोले- बजट में किसानों के लिए नहीं हुई कोई घोषणा

मेरठ के बहसूमा में क्षेत्र के गांव माखननगर के जंगल में स्थित नलकूप की हौज में पानी में अज्ञात शव तैरता मिला। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान करने की कोशिश की लेकिन पहचान नहीं हो सकी। घटनास्थल का मौका पर सीओ मवाना भी पहुंचे। वहीं मृतक की जेब में पुलिस को दो पाउच बीड़ी का बंडल व 10 रुपये बरामद हुए हैं।
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed