सांबा। सीमावर्ती गांवों में आज भी लोगों के लिए बनाए जाने वाले बंकरों का निर्माण नहीं किया गया है। इसको लेकर ग्रामीणों ने सांसद जुगल किशोर शर्मा को अवगत कराया कि जिला के बैन गलाड, छिंकी, सोरडी गांवों में आज तक बंकर नहीं बने हैं। यह गांव सीमा के निकट हैं। ऐसे में पाकिस्तानी गोलीबारी से गांव अधिक प्रभावित होते हैं। सांसद ने उपायुक्त रोहित खजूरिया से भेंट कर उन्हें ग्रामीणों की समस्या से अवगत कराया। उपायुक्त ने आश्वासन दिया कि शीघ्र इसका समाधान कराया जाएगा। सांसद के साथ पूर्व मंत्री डॉ. दवेंद्र मन्याल, डीडीसी अध्यक्ष केशव शर्मा, डीडीसी सदस्य सुभाष भगत, रमेश चंद्र, मोहिंद्र पाल आदि भी उनके साथ थे। संवाद
सांबा। सीमावर्ती गांवों में आज भी लोगों के लिए बनाए जाने वाले बंकरों का निर्माण नहीं किया गया है। इसको लेकर ग्रामीणों ने सांसद जुगल किशोर शर्मा को अवगत कराया कि जिला के बैन गलाड, छिंकी, सोरडी गांवों में आज तक बंकर नहीं बने हैं। यह गांव सीमा के निकट हैं। ऐसे में पाकिस्तानी गोलीबारी से गांव अधिक प्रभावित होते हैं। सांसद ने उपायुक्त रोहित खजूरिया से भेंट कर उन्हें ग्रामीणों की समस्या से अवगत कराया। उपायुक्त ने आश्वासन दिया कि शीघ्र इसका समाधान कराया जाएगा। सांसद के साथ पूर्व मंत्री डॉ. दवेंद्र मन्याल, डीडीसी अध्यक्ष केशव शर्मा, डीडीसी सदस्य सुभाष भगत, रमेश चंद्र, मोहिंद्र पाल आदि भी उनके साथ थे। संवाद