ज्यौड़ियां/परगवाल। खौड़ की तहसील परगवाल के गांव हमीरपुर कोना स्थित पीर बाबा चिरंगनाथ देव स्थान पर आल इंडिया मन्हास बिरादरी द्वारा 10 जुलाई को मेल का आयोजन किया जा रहा है।
पीर बाबा चिरंगनाथ देव स्थान कमेटी के प्रधान सरपंच स्वर्ण सिंह मन्हास ने बताया की बिरादरी की तरफ से साल में दो बार मेल का आयोजन किया जाता है, जिसमें बिरादरी के लोग बढ़ चढ़कर भाग लेते हैं। सवर्ण सिंह मन्हास ने बताया कि सुबह हवन किया जाएगा, उसके बाद बिरादरी की बैठक और उसके बाद भंडारे का आयोजन किया जाएगा। सवर्ण सिंह मनहास ने बिरादरी के लोगों से मेल में पहुंचने की अपील की है। संवाद