जाहू (हमीरपुर)। सिविल अस्पताल भोरंज में मंगलवार देर रात ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर सोया हुआ पाया गया। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। रात के समय जाहू पंचायत के एक व्यक्ति का रक्तचाप बढ़ गया और वह बेहोश हो गया था। परिजनों ने उसे भोरंज अस्पताल पहुंचाया, परंतु वहां पर कोई भी डॉक्टर न मिला। रोगी के साथ आए लोगों ने अन्य स्टाफ से डॉक्टर के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि डॉक्टर कमरा नंबर 13 में हैं। जब परिजनों ने कमरा नंबर 13 में जाकर दरवाजे को खोलने का प्रयास किया तो दरवाजा अंदर से बंद पाया गया। करीबन आधा घंटे तक दरवाजे को खोलने के लिए खटखटाते रहे, लेकिन कोई जवाब नहीं आया। परिजनों ने इसका वीडियो भी बना लिया, जो खूब वायरल हो रहा है।
वीडियो के वायरल होने से भोरंज अस्पताल में रात के समय ड्यूटी पर कार्यरत डॉक्टर के गहरी नींद में सो जाने पर सवाल उठ रहे हैं। वीडियो में बताया जा रहा है कि रात के 11 बजकर 25 मिनट का समय हुआ है और डॉक्टर गहरी नींद में सो गए हैं। जब डॉक्टर नहीं उठा तो इसकी शिकायत मोबाइल पर बीएमओ से की गई।
रात को बीएमओ भी अस्पताल में पहुंच गए। उसी समय पुलिस वाले भी किसी लड़ाई झगड़े के मामले में भोरंज अस्पताल आए थे। पुलिस वालों ने अन्य रास्ते से जाकर डॉक्टर को उठाया, तब जाकर अस्पताल में पहुंचे मरीज का इलाज शुरू हुआ। वहीं, भोरंज अस्पताल के बीएमओ डॉ. ललित कालिया ने कहा कि डॉक्टर के ड्यूटी के समय सो जाने का मामला सामने आया है। जांच की जा रही है।