Hindi News
›
Haryana
›
Old man killed in broad daylight in ruins of Salarpur, body burnt
{"_id":"63fa4b80340b2c99d0090c64","slug":"old-man-killed-in-broad-daylight-in-ruins-of-salarpur-body-burnt-sirsa-news-c-21-1-65640-2023-02-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirsa News: दिनदहाड़े सलारपुर के खंडहर भवन में बुजुर्ग की हत्या, शव को जलाया","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Sirsa News: दिनदहाड़े सलारपुर के खंडहर भवन में बुजुर्ग की हत्या, शव को जलाया
संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा (हरियाणा)
Updated Sun, 26 Feb 2023 12:31 AM IST
मृतक की पहचान शहर के थेहड़ मोहल्ला निवासी करीब 60 वर्षीय हरिकिशन के रूप में हुई है। टेलर घर से मंदिर के लिए निकला था। घटनास्थल पर शव के पास पेट्रोल की खाली बोतल व माचिस की तीलियां मिली।
खंडहर में मिला जला हुआ शव।
Link Copied
विस्तार
Follow Us
हरियाणा के सिरसा में सदर थाना क्षेत्र के गांव सलारपुर के खंडहर भवन में शनिवार की सुबह बुजुर्ग दर्जी हरिकिशन की हत्या कर दी गई। आशंका जताई जा रही है कि हत्यारों ने पहचान मिटाने के लिए हत्या करने के बाद पेट्रोल छिड़क कर शव को जला दिया। पुलिस ने शव को नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। शव के पास ही खाली पेट्रोल की बोतल और माचिस की तीलियां भी मिली हैं। पुलिस ने मृतक के बेटे की शिकायत पर हत्या में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानबीन प्रारंभ कर दी है।
मृतक की पहचान शहर के थेहड़ मोहल्ला निवासी करीब 60 वर्षीय हरिकिशन के रूप में हुई है। हरिकिशन की शहर के रोड़ी बाजार में पेरिस टेलर के नाम से दुकान है। उनके परिजनों ने बताया कि शनिवार सुबह करीब छह बजे हरिकिशन घर पर मंदिर में जाने की बात कह कर निकला था। वह अपना मोबाइल घर पर ही छोड़ गया था। इसके बाद आसपास के लोगों से शव मिलने की सूचना मिली। मामले की सूचना मिलने के बाद उनके परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की।
सदर थाना प्रभारी बनवारी लाल ने बताया कि खंडहर भवन में आग लगने की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंची थी। खंडहर भवन में लगी आग को बुझा दिया गया है। भवन के बाहर ही बाइक खड़ी मिली। इसके दस्तावेजों की जांच कर उनके परिजनों को मामले की जानकारी दी गई है। अभी मौत के कारणों का पता नहीं लग पाया है। पुलिस ने फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया और जांच की है। मृतक के शव के पास ही एक पेट्रोल की खाली बोतल मिली है, जबकि पास ही माचिस की तीलियां भी मिली हैं। पुलिस अब मामले की जांच करने में जुटी हुई है। पुलिस ने दुकान व मकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली है, जिसमें हरिकिशन मोटरसाइकिल पर थैला टांगे हुए दिखाई दे रहा था।
चिकित्सकों की टीम करेगी पोस्टमार्टम
पुलिस ने मृतक के बेटे ज्ञानचंद के बयान दर्ज कर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। वहीं, पुलिस अब मामले से जुड़े लोगों से पूछताछ करने में जुटी हुई है। मृतक के परिजनों ने अज्ञात व्यक्ति पर हत्या किए जाने की आशंका जाहिर की है। वहीं, रविवार को बुजुर्ग के शव का पोस्टमार्टम चिकित्सकों की बोर्ड की तरफ से किया जाएगा।
15 मिनट पर दमकल की गाड़ी ने आग पर पाया काबू
सलारपुर के खंडहर भवन में आगजनी की घटना होने की सूचना सुबह दमकल विभाग के पास 8.39 पर पहुंची। इसके बाद दमकल विभाग की एक गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर करीब 15 मिनट में आग पर काबू पा लिया। हालांकि खंडहर भवन में केवल शव ही पड़ा था, जबकि आसपास कोई भी सामान उस दौरान नहीं पाया गया। शव भी पूरी तरह से जला हुआ मिला है। वहीं, फायर ऑफिसर जय नारायण ने बताया कि मामले की सूचना मिलने के बाद तुरंत मौके पर गाड़ी भेज दी गई थी, जोकि एक घंटे बाद लौटी थी।
विज्ञापन
खंडहर में मिला जला हुआ शव।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।