लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Haryana ›   Rewari News ›   HTET: 5363 candidates will appear at 27 centers

एचटेट : 27 केंद्रों पर 5363 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

Rohtak Bureau रोहतक ब्यूरो
Updated Fri, 02 Dec 2022 11:24 PM IST
HTET: 5363 candidates will appear at 27 centers
रेवाड़ी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की ओर से शनिवार तीन दिसंबर और रविवार चार दिसंबर को होने वाली हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) की परीक्षा की पूरी तैयारी कर ली गई है। रेवाड़ी में 27 परीक्षा केंद्रेें पर 16574 भावी गुरुजी परीक्षा देंगे।

पहले दिन यानि शनिवार को सायंकालीन सत्र में लेवल-थ्री की परीक्षा होगी। शिक्षक बनने का सपने संजोय 5363 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इन परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा की दृष्टी से 250 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा। परीक्षा को नकल रहित संपन्न कराने के लिए केंद्रों के आसपास कोचिंग सेंटर व फोटो स्टेट की दुकानें बंद रहेंगी।

नकल रहित परीक्षा के लिए सुरक्षा के विशेष प्रबंध
परीक्षा केंद्रों पर नकल रोकने के लिए सुरक्षा के विशेष प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं। सुरक्षा के दृष्टिगत परीक्षा केंद्रों पर जैमर, बायोमेट्रिक वीडियोग्राफी, सीसीटीवी कैमरे आदि प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं। परीक्षा केंद्र के अंदर किसी को भी मोबाइल या इस प्रकार का अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर की परिधि में पांच या इससे अधिक व्यक्ति एकत्रित होने पर पाबंदी रहेगी। इसके अलावा कोई भी व्यक्ति अनावश्यक रूप से प्रवेश नहीं कर सकेगा। आदेशों की अवहेलना करने वालों तथा असामाजिक तत्वों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा। फ्लाइंग टीमें परीक्षा केंद्रों का समय-समय पर निरीक्षण करेंगी।
इस प्रकार होंगी एचटेट लेवल 1, 2, 3 की परीक्षा
लेवल-3 (पीजीटी) परीक्षा शनिवार, 3 दिसंबर, 2022 को दोपहर तीन बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित होगी। लेवल-2(टीजीटी) परीक्षा रविवार, 4 दिसंबर, 2022 को सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक चलेगी। जबकि लेवल-1 (पीआरटी) के लिए पात्रता परीक्षा रविवार को दोपहर तीन बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित होगी।
ये होंगे एचटेट के ड्यूटी मजिस्ट्रेट
परीक्षाओं को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेटों को नियुक्ति कर दी गई हैं। जिनमें एक्सईएन मिकाढ़ा विकास कुमार, एसडीओ मिकाढ़ा नंद गोपाल, जिला बागवानी अधिकारी मंनदीप, एसडीओ पंचायती राज कमल सिंह, एसडीओ सिंचाई नवीन कुमार, एसडीओ पंचायती राज संजय कुमार, एसडीओ मिकाढ़ा विनोद कुमार, जीएम वेयर हाउस रोहताश दहिया, एसडीओ सिंचाई नंद किशोर, एसडीओ सिंचाई मनोज वर्मा, एसडीओ डब्ल्यूएस डिविजन अजय कुमार, एडीओ अनिल कुमार, जीएम हैफेड संतराम, जिला खनन अधिकारी राजेश कुमार, एक्सईएन एचएसवीपी धारूहेड़ा धर्मेंद्र रुहिल, एसडीओ मुकेश कुमार, एसडीओ इंद्रजीत, एसडीओ सिंचाई मनोज कुमार, एसडीओ प्रदीप दहिया, एस डिविजन संदीप यादव, ईटीओ परमजीत, एक्सईएन एमसी संजीव कुमार, ईटीओ विकास जाखड़, एसडीओ विजिलेंस सिंचाई जितेंद्र सिंह, एसडीओ पंचायती राज पोहप सिंह, एक्सईएन पंचायती राज नरेंद्र कुमार, एसडीओ एचएसंएमबी विक्रम यादव को ड्यूटी मजिस्ट्रेट व फ्लाइंग टीम में लगाया गया है। इसके अलावा ईटीओ प्रवीण कुमार, बागवानी विकास अधिकारी रविंद्र कुमार, डीएचबीवीएन धारूहेड़ा से आशीष मित्तल, एसडीओ डीएचबीवीएन रेवाड़ी जतिन कुमार व बागवानी विकास अधिकारी को रिजर्व में ड्यूटी लगाई गई है। एसडीएम रेवाड़ी होशियार सिंह एचटेट परीक्षा के नोडल अधिकारी होंगे तथा डीईओ रेवाड़ी नसीब सिंह उनका सहयोग करेंगे।
परीक्षा को शांतिपूर्ण व नकलरहित संपन्न कराने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। पुलिसकर्मियों को भी तैैनात किया जाएगा। अभ्यार्थियों को भी किसी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी।
विज्ञापन
-अशोक कुमार गर्ग, उपायुक्त।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;