Hindi News
›
Uttar Pradesh
›
Deoria
›
Chhath Puja 2021: Broken religious wall in festival of folk faith and nature worship
{"_id":"618ac547eb26273d151417cd","slug":"chath-parv-gorakhpur-news-gkp415797719","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chhath Puja 2021: लोक आस्था और प्रकृति पूजा के महापर्व में टूटी मजहब दीवार, मुस्लिम महिलाओं ने रखा व्रत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chhath Puja 2021: लोक आस्था और प्रकृति पूजा के महापर्व में टूटी मजहब दीवार, मुस्लिम महिलाओं ने रखा व्रत
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया।
Published by: गोरखपुर ब्यूरो
Updated Wed, 10 Nov 2021 01:58 PM IST
सार
बनकटा ब्लॉक के अहिरौली बघेल निवासी उषा पुत्री जफर अली, मरियम पत्नी सोबराती, अजबुन पत्नी हदीस अंसारी, रेहाना पत्नी रंजन अंसारी छठ व्रत रख रही हैं।
Chhath Puja 2021
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
लोक आस्था और प्रकृति पूजा के महापर्व सूर्यषष्ठी के लिए बड़ी संख्या में लोग तैयारियों में जुटे हैं। देवरिया जिले के भाटपार रानी क्षेत्र के कई गांवों में मुस्लिम समाज की महिलाएं भी इस व्रत को करतीं है।
बनकटा ब्लॉक के अहिरौली बघेल निवासी उषा पुत्री जफर अली, मरियम पत्नी सोबराती, अजबुन पत्नी हदीस अंसारी, रेहाना पत्नी रंजन अंसारी छठ व्रत रख रही हैं। अंजुम आरा पत्नी इस्माईल विगत कई वर्षों से छठ व्रत रखती हैं। कानगोई गांव गाढ़ा निवासी इरशाद अंसारी की पुत्री शबाना खातून, कोठिलवा गांव में रफीक अंसारी से ब्याही हैं और इनकी बहन सायदा खातून पत्नी जमालुद्दीन बिहार में ब्याही हैं जो न केवल छठ पूजा करती हैं बल्कि कोसी भी भरती हैं।
लोहारी बारी की नूरजहां पत्नी अहमद अंसारी, बेगम तारा, हजरा खातून आदि भी पूरे मनोयोग से लोक पर्व छठ मनाती हैं। बंगरा बाजार के लोहारी बारी निवासी अहमद अंसारी भी पत्नी के अस्वस्थ रहने के कारण परंपरा न टूटे, इसलिए सूर्य षष्ठी का व्रत रखते हैं। अहिरौली बघेल की उषा पुत्री जफर अली की शादी बिहार में हुई है।
ससुराल में कोई व्रत नहीं रखता इस कारण वह मायके आकर छठ घाट जाकर पूजन कर व्रत पूरा करती हैं। मदन मोहन मालवीय पीजी कॉलेज के समाजशास्त्र विभाग के डॉ. सुशील पांडेय कहते हैं कि हिन्दू- मुसलमानों में भले ही इबादत पद्धति में अंतर हो, लेकिन दोनों वर्गों के लोग एक दूसरे के त्योहारों को पूरी शिद्दत से मिल जुलकर मनाते हैं। आज के दौर में यह न केवल प्रशंसनीय है बल्कि अनुकरणीय भी है।
विस्तार
लोक आस्था और प्रकृति पूजा के महापर्व सूर्यषष्ठी के लिए बड़ी संख्या में लोग तैयारियों में जुटे हैं। देवरिया जिले के भाटपार रानी क्षेत्र के कई गांवों में मुस्लिम समाज की महिलाएं भी इस व्रत को करतीं है।
बनकटा ब्लॉक के अहिरौली बघेल निवासी उषा पुत्री जफर अली, मरियम पत्नी सोबराती, अजबुन पत्नी हदीस अंसारी, रेहाना पत्नी रंजन अंसारी छठ व्रत रख रही हैं। अंजुम आरा पत्नी इस्माईल विगत कई वर्षों से छठ व्रत रखती हैं। कानगोई गांव गाढ़ा निवासी इरशाद अंसारी की पुत्री शबाना खातून, कोठिलवा गांव में रफीक अंसारी से ब्याही हैं और इनकी बहन सायदा खातून पत्नी जमालुद्दीन बिहार में ब्याही हैं जो न केवल छठ पूजा करती हैं बल्कि कोसी भी भरती हैं।
लोहारी बारी की नूरजहां पत्नी अहमद अंसारी, बेगम तारा, हजरा खातून आदि भी पूरे मनोयोग से लोक पर्व छठ मनाती हैं। बंगरा बाजार के लोहारी बारी निवासी अहमद अंसारी भी पत्नी के अस्वस्थ रहने के कारण परंपरा न टूटे, इसलिए सूर्य षष्ठी का व्रत रखते हैं। अहिरौली बघेल की उषा पुत्री जफर अली की शादी बिहार में हुई है।
ससुराल में कोई व्रत नहीं रखता इस कारण वह मायके आकर छठ घाट जाकर पूजन कर व्रत पूरा करती हैं। मदन मोहन मालवीय पीजी कॉलेज के समाजशास्त्र विभाग के डॉ. सुशील पांडेय कहते हैं कि हिन्दू- मुसलमानों में भले ही इबादत पद्धति में अंतर हो, लेकिन दोनों वर्गों के लोग एक दूसरे के त्योहारों को पूरी शिद्दत से मिल जुलकर मनाते हैं। आज के दौर में यह न केवल प्रशंसनीय है बल्कि अनुकरणीय भी है।
Link Copied
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।