नाबालिग के अपहरण मामले में चार युवकों पर केस
नगीना थानांतर्गत एक गांव की नाबालिग लड़की का अपहरण करने के आरोप में पुलिस ने चार युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अपहृत किशोरी की मां की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस नाबालिग लड़की को आरोपियों के चंगुल से छुड़ाने एवं आरोपियों की धरपकड़ में जुट गई है।
पुलिस के अनुसार, नगीना थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस को बताया कि 25 मई को उसकी नाबालिग बेटी दोपहर ढाई बजे के आसपास गांव की सड़क पर लकड़ियां लेने गई थी। आधा घंटा बीत जाने के बाद भी वह घर वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने अपने स्तर पर उसे ढूंढना शुरू किया लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं मिला।
महिला का आरोप है कि उसकी नाबालिग बेटी को फकरू, मुबारिक एवं सिराजुदीन पुत्र कालू, रमजान पुत्र सहजोरा निवासी करहेड़ा ने अपहरण किया है। उन्होंने बेटी को तलाश करने तथा आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर उनको गिरफ्तार करने की मांग की है। जांच अधिकारी एएसआई तेज सिंह ने बताया कि महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लड़की को जल्द बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।