बल्लभगढ़। सेक्टर-सात थाना पुलिस ने कृष्णा कॉलोनी में एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो अधिक कमाने के चक्कर में गांजे की तस्करी करने लगा।
पुलिस ने आरोपी से स्कूटी और एक किलो 990 ग्राम गांजा बरामद किया है।
सेक्टर-सात थाना प्रभारी नवीन कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि स्कूटी सवार गांजा बेचने के लिए आ रहा है। सूचना के आधार पर टीम बताए गए स्थान पर पहुंच गई। इसी दौरान पुलिस को स्कूटी स्वार एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया। स्कूटी रोककर पुलिस ने जब तलाशी ली तो आरोपी के पास से एक किलो 990 ग्राम गांजा बरामद किया। पूछताछ में आरोपी कृष्णा कालोनी निवासी संदीप ने बताया कि वह जल्दी अमीर बनना चाहता था, इसी चक्कर में फरीदाबाद के ही एक व्यक्ति से गांजा लाता था और उसे छोटे-छोटे हिस्सों में बांट कर सप्लाई करता था।
--