पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
नगर निगम ने शहर की चार पार्किंगों के लिए टेक्निकल बिड खोली। सेक्टर-17 की दो फुली ऑटोमेटिक पार्किंग, पिकाडली और एलांते मॉल की पार्किंग के लिए हुई इस बिड में 45 लोगों ने फाइनल ऑक्शन के लिए क्वालिफाई किया। 50 के फार्म स्वीकार नहीं किए गए। चारों पार्किंग केलिए आज फाइनल ऑक्शन होगी। ऊंची बोली लगाने वाले को पार्किंग का ठेका दिया जाएगा।
सेक्टर-17 में एपांयर स्टोर के सामने वाली पार्किंग के लिए 15, साहिब सिंह पार्किंग के लिए नौ, पिकाडली मॉल की पार्किंग के लिए दो और एलांते मॉल के सामने की पार्किंग केलिए 19 लोगों ने फाइनल ऑक्शन के लिए क्वालिफाई किया।
ये लोग होंगे ऑक्शन में मौजूद
ऑक्शन केदौरान निगम के एडिशनल कमिश्नर सुनील भाटिया, ओएसडी अजय डडवाल, एसडीओ (हेडक्वार्टर) सुधीर नारंग और अन्य अधिकारी उपस्थित होंगे। वहीं, ऑक्शन केलिए मेयर की ओर से पार्षद सतप्रकाश अग्रवाल को बतौर ऑब्जर्वर तैनात किया गया है।
चारों पार्किंग का एरिया
सेक्टर-17 में एंपायर स्टोर के सामने की पार्किंग 13,572 स्क्वायर मीटर के एरिया में होगी। सेक्टर-17 में ही साहिब सिंह पार्किंग 21,218 स्क्वायर मीटर, पिकाडली मॉल की पार्किंग 2314 और एलांते की पार्किंग 8424 स्क्वायर मीटर के क्षेत्र में फैली है।
नगर निगम ने शहर की चार पार्किंगों के लिए टेक्निकल बिड खोली। सेक्टर-17 की दो फुली ऑटोमेटिक पार्किंग, पिकाडली और एलांते मॉल की पार्किंग के लिए हुई इस बिड में 45 लोगों ने फाइनल ऑक्शन के लिए क्वालिफाई किया। 50 के फार्म स्वीकार नहीं किए गए। चारों पार्किंग केलिए आज फाइनल ऑक्शन होगी। ऊंची बोली लगाने वाले को पार्किंग का ठेका दिया जाएगा।
सेक्टर-17 में एपांयर स्टोर के सामने वाली पार्किंग के लिए 15, साहिब सिंह पार्किंग के लिए नौ, पिकाडली मॉल की पार्किंग के लिए दो और एलांते मॉल के सामने की पार्किंग केलिए 19 लोगों ने फाइनल ऑक्शन के लिए क्वालिफाई किया।
ये लोग होंगे ऑक्शन में मौजूद
ऑक्शन केदौरान निगम के एडिशनल कमिश्नर सुनील भाटिया, ओएसडी अजय डडवाल, एसडीओ (हेडक्वार्टर) सुधीर नारंग और अन्य अधिकारी उपस्थित होंगे। वहीं, ऑक्शन केलिए मेयर की ओर से पार्षद सतप्रकाश अग्रवाल को बतौर ऑब्जर्वर तैनात किया गया है।
चारों पार्किंग का एरिया
सेक्टर-17 में एंपायर स्टोर के सामने की पार्किंग 13,572 स्क्वायर मीटर के एरिया में होगी। सेक्टर-17 में ही साहिब सिंह पार्किंग 21,218 स्क्वायर मीटर, पिकाडली मॉल की पार्किंग 2314 और एलांते की पार्किंग 8424 स्क्वायर मीटर के क्षेत्र में फैली है।