Hindi News
›
Chandigarh
›
Rahul Gandhi's fake PA, cheated on the name of giving gas agency
{"_id":"5946c7774f1c1b12698b4816","slug":"rahul-gandhi-s-fake-pa-cheated-on-the-name-of-giving-gas-agency","type":"story","status":"publish","title_hn":"राहुल गांधी के फर्जी पीए ने गैस एजेंसी दिलाने के नाम पर भी ठगे थे 35 लाख","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम ","slug":"crime"}}
राहुल गांधी के फर्जी पीए ने गैस एजेंसी दिलाने के नाम पर भी ठगे थे 35 लाख
अमित शर्मा/अमर उजाला, मोहाली
Updated Mon, 19 Jun 2017 11:46 AM IST
खुद को कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी का पीए बताने वाले परमिंदर सिंह तूर की ठगी का शिकार हुए कई लोग अब सामने आने लगे हैं। रविवार को जीरकपुर थाने में इस संबंध में एक और मामला दर्ज किया गया।
आरोप है कि तूर ने जीरकपुर निवासी एक व्यक्ति को गैस एजेंसी का लाइसेंस दिलवाने की एवज में 35 लाख रुपये लिए थे। एसएसपी कुलदीप सिंह चहल ने आरोपी पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज होने की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लाया जाएगा। इसके बाद ठगी के पूरे मामले का खुलासा किया जा सकेगा। जानकारी के अनुसार, जीरकपुर निवासी बलवंत सिंह ने गैस एजेंसी खोलने की योजना बनाई थी। इस बीच उनकी मुलाकात आरोपी परमिंदर सिंह तूर से हुई।
आरोपी हमेशा मिलने के लिए होटल में ही बुलाता था। बलवंत ने बताया कि तूर ने विभाग और सरकार में अच्छे लिंक होने की बात कहकर तुरंत लाइसेंस दिलवाने का झांसा दिया था। बलवंत के मुताबिक, आरोपी का रहन-सहन और बातचीत के तौर तरीके को देखकर कभी उस पर संदेह नहीं हुआ। इतना ही नहीं कई बार उच्चाधिकारियों को फोन लगाकर फाइलों का स्टेटस भी पता करता था। उसके साथ रहने वाले सभी लोग भी बड़े राजनीतिज्ञों की तरह व्यवहार करते थे।
बाकायदा आरोपी एप्वाइंटमेंट के बाद तय समय पर ही किसी से मिला करता था और खुद को ज्यादा व्यस्त दिखाया करता था। जिक्रयोग है कि तूर को जीरकपुर पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आरोपी से दिल्ली नंबर की रेंज रोवर कार, लाल बत्ती और तिरंगा लगी पायलेट गाड़ी और तीन पिस्टल, कारतूस और दो वाकी टॉकी समेत चार लाख रुपये नगद बरामद किए थे। आरोपी पर पंजाब में धोखाधड़ी के पहले भी कई मामले दर्ज हैं। बता दें कि आरोपी आल इंडिया राहुल गांधी ब्रिगेड कांग्रेस का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष भी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।