बहन से राखी बंधवाने आए एक युवक को कुछ लोगों ने पीट-पीट कर मार डाला। इसके पीछे मामूली सी वजह बताई जा रही है। वारदात हरियाणा के रेवाड़ी में अंजाम दी गई। ममेरी बहन की ससुराल आए युवक की गांव के ही कुछ लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। वहीं साथ आए सगे भाई व एक अन्य ममेरे भाई समेत तीन लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया।
वारदात उस वक्त हुई जब सभी भाई राखी बंधवाने के बाद जीजा के साथ वापस लौट रहे थे। घायलों को ट्रामा सेंटर से रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया है। मृतक गांव लिसान का रहने वाला था। सूचना पर पहुंची रोहड़ाई थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार गांव बोहतवास भोंदू निवासी संदीप कुमार गांव लिसान निवासी अपने मामा के बेटे इंद्रजीत व विजय के साथ गांव जैतपुर में अपनी बहन सोनू के घर आया था।
रविवार शाम सभी ने सोनू से राखी बंधवाई और अपने जीजा मनोज के साथ गाड़ी से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान घर के पास ही पड़ोस में रहने वाले प्रवीण और उसके परिजनों ने चारों पर ईंट व पत्थर से हमला कर उन्हें लहूलुहान कर दिया। हादसे में चारों गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें ग्रामीण व परिजन उपचार के लिए ट्रामा सेंटर लाए। यहां इंद्रजीत को मृत घोषित कर दिया गया।
वहीं गंभीर रूप से घायल अन्य तीनों को पीजीआई रेफर कर दिया। सूचना मिलने के बाद रोहडाई थाना प्रभारी भी दल-बल सहित भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया। पुलिस सभी फरार हमलावरों की तलाश कर रही है।
हमले में एक युवक की मौत हुई है तथा तीन घायल है। दोनों पक्षों के बीच झगड़े का कारण अभी पता नहीं लग पाया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही पूरा घटनाक्रम स्पष्ट हो पाएगा।
-दलीप सिंह, थाना प्रभारी, रोहडा़ई
बहन से राखी बंधवाने आए एक युवक को कुछ लोगों ने पीट-पीट कर मार डाला। इसके पीछे मामूली सी वजह बताई जा रही है। वारदात हरियाणा के रेवाड़ी में अंजाम दी गई। ममेरी बहन की ससुराल आए युवक की गांव के ही कुछ लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। वहीं साथ आए सगे भाई व एक अन्य ममेरे भाई समेत तीन लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया।
वारदात उस वक्त हुई जब सभी भाई राखी बंधवाने के बाद जीजा के साथ वापस लौट रहे थे। घायलों को ट्रामा सेंटर से रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया है। मृतक गांव लिसान का रहने वाला था। सूचना पर पहुंची रोहड़ाई थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार गांव बोहतवास भोंदू निवासी संदीप कुमार गांव लिसान निवासी अपने मामा के बेटे इंद्रजीत व विजय के साथ गांव जैतपुर में अपनी बहन सोनू के घर आया था।
रविवार शाम सभी ने सोनू से राखी बंधवाई और अपने जीजा मनोज के साथ गाड़ी से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान घर के पास ही पड़ोस में रहने वाले प्रवीण और उसके परिजनों ने चारों पर ईंट व पत्थर से हमला कर उन्हें लहूलुहान कर दिया। हादसे में चारों गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें ग्रामीण व परिजन उपचार के लिए ट्रामा सेंटर लाए। यहां इंद्रजीत को मृत घोषित कर दिया गया।
वहीं गंभीर रूप से घायल अन्य तीनों को पीजीआई रेफर कर दिया। सूचना मिलने के बाद रोहडाई थाना प्रभारी भी दल-बल सहित भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया। पुलिस सभी फरार हमलावरों की तलाश कर रही है।
हमले में एक युवक की मौत हुई है तथा तीन घायल है। दोनों पक्षों के बीच झगड़े का कारण अभी पता नहीं लग पाया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही पूरा घटनाक्रम स्पष्ट हो पाएगा।
-दलीप सिंह, थाना प्रभारी, रोहडा़ई