चंडीगढ़। क्राइम ब्रांच ने तीन झपटमारों को गिरफ्तार कर आठ मोबाइल फोन बरामद किए हैं। चंडीगढ़ व पंचकूला के अलग-अलग हिस्सों में झपटमारी करने वाले आरोपियों की पहचान सेक्टर-26 निवासी आकाश उर्फ नोड्डी (22), विक्की (30) व गौरव शर्मा (29) के रूप में हुई है। इस गिरफ्तारी से झपटमारी के चार मामले सुलझे हैं।
क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि मनीमाजरा में स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले युवक सेक्टर-26 में घूम रहे हैं। इसके बाद टीम ने आरोपियों में से एक आकाश को दबोच लिया। उसके पास से मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया। इसे उसने मनीमाजरा थाना एरिया से छीना था। इससे संबंधित मामला मनीमाजरा थाने में दर्ज है। आरोपी का वह वाहन भी जब्त कर लिया गया, जिस पर वह आया था। उसकी निशानदेही पर टीम ने सह आरोपी विक्की को गिरफ्तार कर मोबाइल फोन बरामद किया। इसके अलावा गौरव शर्मा को भी गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से पुलिस ने एक चोरी का एक्टिवा बरामद किया है। इससे संबंधित मामला सेक्टर 34 थाने में दर्ज है। सभी आरोपी नशे के आदी हैं। इन पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं।