विज्ञापन
Hindi News ›   Chandigarh ›   Amritpal Singh Video: Khalistan Supporter Amritpal Released First Video Message On social media News in Hindi

Amritpal Singh: सामने आया अमृतपाल, बोला- गिरफ्तारी ऊपर वाले के हाथ में, कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: ajay kumar Updated Fri, 31 Mar 2023 05:09 PM IST
सार

अमृतपाल ने श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार से बैसाखी पर सरबत खालसा बुलाने को कहा। अमृतपाल ने कहा कि सरबत खालसे में देश-विदेश की सिख संगत बढ़ चढ़कर हिस्सा ले और वहीं पर कौम के मुद्दों पर चर्चा होगी। 

Amritpal Singh Video: Khalistan Supporter Amritpal Released First Video Message On social media News in Hindi
अमृतपाल सिंह। - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख एवं खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह ने बठिंडा में आत्मसमर्पण की अटकलों के बीच अपनी फरारी के12वें दिन बुधवार को सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर सरकार एवं पुलिस को चुनौती दी। वीडियो में काली पगड़ी और शॉल पहने अमृतपाल ने कहा कि मेरा कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता। मेरी गिरफ्तारी वाहे गुरु के हाथ में है। वाहे गुरु ने मुझे गिरफ्तार करने के लिए भेजी गई पुलिस से बचाया। अगर राज्य सरकार की गिरफ्तारी करने की मंशा होती तो पुलिस मुझे घर पर आकर गिरफ्तार कर सकती थी। मैं हार मान लेता। इस कट्टरपंथी ने सिख युवकों को गिरफ्तार करने के लिए पंजाब पुलिस की आलोचना करते हुए फिर लोगों को भड़काने की कोशिश की।



अमृतपाल ने कहा- मैं 18 मार्च के बाद पहली बार रूबरू हो रहा हूं। बिल्कुल ठीक हूं। सरकार ने मजबूर लोगों को जेल में डाला है। हमारे साथियों को असम भेजा है। लोगों पर एनएसए लगाया है। यह जुल्म है। इसके खिलाफ आवाज उठाना हमारा कौमी हक है। उसने जहर उगलते हुए कहा- लंबे समय से कौम छोटे-मोटे मसलों पर मोर्चा लगा उलझ रही है। उसने श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार से बैसाखी पर सरबत खालसा बुलाने की अपील की और कहा कि इसमें देश-विदेश की सिख संगत बढ़ चढ़कर हिस्सा ले। 


नया है अमृतपाल का वीडियो
अमृतपाल का वीडियो संदेश ताजा है। वीडियो में उसने एक शॉल लपेट रखी है। यह वही शॉल है जो पपलप्रीत सिंह के हाथ में दिखी थी। खास बात यह है कि अमृतपाल के संदेश में श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह के 24 घंटे के अल्टीमेटम का भी जिक्र है। दरअसल, जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने सोमवार को पंजाब सरकार को 24 घंटे में सभी सिख युवाओं को रिहा करने का अल्टीमेटम दिया था। इस पर पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने जत्थेदार को राजनीति से दूर रहने की सलाह भी दी थी। 

चर्चा थी कि बठिंडा के तख्त श्री दमदमा साहिब में करेगा आत्मसमर्पण
इस वीडियो से पहले यह भी चर्चा चली कि अमृतपाल बठिंडा के तख्त श्री दमदमा साहिब में आत्मसमर्पण करने वाला है। वह श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह के माध्यम से आत्मसमर्पण करेगा। एसएसपी गुलनीत सिंह खुराना ने खुद कमान संभाल ली। जत्थेदार की कोठी तक जाने वाले हर रास्ते पर पुलिस नाकाबंदी कर दी गई लेकिन देर शाम तक जब अमृतपाल वहां नहीं पहुंचा तो पुलिस फोर्स हटनी शुरू हो गई।

होशियारपुर में दिनभर चला ऑपरेशन
होशियारपुर-फगवाड़ा मार्ग स्थित गांव मरनाइयां कलां में भी अमृतपाल सिंह और उसके साथियों की तलाश में मंगलवार रात से शुरू हुआ तलाशी अभियान बुधवार को पूरे दिन जारी रहा। इस दौरान आला पुलिस अधिकारियों की देखरेख में सैकड़ों पुलिस कर्मियों ने मरनाइयां समेत अत्तोवाल, हरखोवाल, काहरी-साहरी, राजपुर भाईयां, पंडोरी बीबी, हुक्कड़ां, माना गांवों में सघन तलाशी अभियान चलाया। एडीजीपी (कानून व्यवस्था) गुरविंदर सिंह ढिल्लों इस तलाशी अभियान की समीक्षा के लिए विशेष रूप से पहुंचे थे। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें