वीडियो डेस्क, अमर उजाला, शिमला Published by: अरविन्द ठाकुर Updated Mon, 03 May 2021 05:54 PM IST
सरकार की ओर से Cabinet में प्रस्ताव लेकर जाने और वहां फैसला होने के आश्वासन से संतुष्ट न होने वाली Himachal Pradesh Private Bus operator Union की अपील पर सोमवार को प्रदेश में निजी बसों के पहिये जाम रहे। राजधानी Shimla समेत तकरीबन सभी जिलों में निजी बस ऑपरेटरों की Strike का मिलाजुला असर देखने को मिला। करीब 35 सौ रूटों पर निजी बसों का संचालन न होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। HRTC ने सवारियों के अनुसार अतिरिक्त बसों का संचालन कर राहत देने का प्रयास किया। चूंकि, Covid की वजह से पहले ही लोग ज्यादा घरों से नहीं निकल रहे हैं, ऐसे में Strike की वजह से उतनी बड़ी संख्या में लोग परेशान नहीं हुए जितना सामान्य दिनों की हड़ताल में होते थे। फिलहाल, Jairam Government ने हड़ताल के बीच 5 मई को Cabinet Meeting बुला ली है। साथ ही Transport Department के अधिकारियों ने भी बैठक बुलाए जाने का हवाला देते हुए फिर से Strike वापस लेने की अपील की है। देखना यह है कि अपील के बाद निजी बस संचालक मंगलवार को बसों का संचालन करेंगे या नहीं। बता दें, ऑपरेटर लंबे समय से सरकार से टोकन टैक्स, स्पेशल रोड टैक्स माफ करने और वर्किंग कैपिटल (ऑपरेटरों को सस्ता लोन) की घोषणा पूरा करने की मांग कर रहे है। उधर, कांगड़ा जिले में हड़ताल का असर कम दिखा, क्योंकि निजी बस ऑपरेटर दो गुटों में बंट गए हैं। एक गुट बसें चलाने के लिए तैयार था और उसने बसों का कुछ जगह संचालन किया।