राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली गई कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' दिसंबर के पहले सप्ताह में राजस्थान से भी होकर गुजरेगी। इस दौरान राहुल गांधी करीब 500 किलोमीटर का सफर राजस्थान में तय करेंगे और 20 दिन तक प्रदेश में रहेंगे। इस दौरान कांग्रेस नेता करीब छह से ज्यादा जिलों को कवर करेंगे। यह यात्रा पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के गढ़ झालावाड़ से शुरू होकर कुल 6 जिलों से गुजरेगी। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले हो रही यात्रा में राहुल को प्रदेश की जमीनी हकीकत देखने का मौका मिलेगा।