खंडवा जिले की ग्राम पंचायत बरार में कुआं खुदाई के दौरान ग्रामीणों को शिवलिंग और कुछ प्राचीन मूर्तियां मिली हैं। बताया जा रहा है कि पानी की कमी के चलते ग्रामीण कुआं खोद रहे थे, इसी दौरान उन्हें एक शिवलिंग और अन्य देवी देवताओं की प्रतिमाएं मिली हैं। शिवलिंग और अन्य प्रतिमाओं को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ रही है। ग्राम पंचायत सचिव ने कलेक्टर को इसकी सूचना दी है। मूर्तियां कितनी पुरानी है फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है। जल्द ही पुरातत्व विभाग मूर्तियों के काल की गणना करेगा।
Next Article