मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिली। प्रदेश में सरकारी पदों पर होने वाली भर्तियों को लेकर भी चर्चा हुई है। शिवराज कैबिनेट में चर्चा के बाद सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण विभाग का नाम बदलकर सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग करने का फैसला किया गया है, नरोत्तम मिश्रा ने इस बात की जानकारी दी है। इसके अलावा प्रदेश में सीएम राइज स्कूल योजना के तहत सर्वसुविधा युक्त स्कूलों के निर्माण के लिए 266.66 करोड का बजट भी पास किया गया है। सीएम शिवराज ने प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार को प्रदेश में नए विकसित हो रहे 275 स्कूल में गुणवत्ता का ध्यान रखने और काम समय पर पूरा कराने का निर्देश दिया है।
पढ़ें पूरी खबर:
बुरहानपुर जिले के लालबाग थाना क्षेत्र के लोनी गांव में एक सूने मकान में चोरों ने धावा बोला और घर से करीब 27 लाख रुपये कीमत का 50 तोला सोना और 95 हजार रुपये की नकदी पार कर गए। घटना के समय मकान मालिक सपरिवार पुणे गए थे। जब वापस लौटा तो उन्हें घटना का पता चला, जिसके बाद उन्होंने लालबाग थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की मदद से चोरों की तलाश में जुटी है।
पढ़ें पूरी खबर: MP News: सूने घर से 27 लाख से ज्यादा का सोना चोरी, 95 हजार नगदी भी ले गए चोर, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
सतना जिले के पिथौराबाद में मुआवजे की मांग को लेकर बीते 21 दिनों से किसान टावर पर चढ़े है। मंगलवार को मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी पीड़ित किसानों से मिलने पहुंचे और किसानों की समस्याओं का मुद्दा विधानसभा में उठाने का आश्वासन दिया। उन्होंने किसानों से चर्चा की और मांगों को जायज ठहराया। पिथौराबाद के जिस टावर पर किसान चढ़कर आंदोलन कर रहे हैं उसी के नीचे बैठकर विधायक ने गांव के अन्य प्रभावित किसान एवं परिजनों के साथ चर्चा की। विधायक ने कहा कि जिन किसानों के खेत में टावर लगाए गए हैं उन्हें मुआवज मिलना चाहिए। किसानों के हित में विधानसभा में मामले को उठाकर मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे। उन्होंने कलेक्टर अनुराग वर्मा से भी बात की।
पढ़ें पूरी खबर: MP News: मैहर विधायक ने टावर पर चढ़े ग्रामीणों से की मुलाकात, कहा- विधानसभा में गूंजेगा किसानों का मुद्दा
पथरिया विधायक रामबाई का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह जनसुनवाई में ऑन द स्पॉट फैसला सुनाती नजर आ रही हैं। वायरल वीडियो सोमवार का है। जानकारी के अनुसार पथरिया विधायक रामबाई अपने विधानसभा क्षेत्र के बटियागढ़ ब्लॉक की गुगरा कला ग्राम पंचायत में जन सुनवाई करने बैठी थी, जहां हितग्राहियों ने बताया कि उन्होंने पंचायत के सरपंच खुमान सिंह को पीएम आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए पैसे दिए हैं। करीब 15 हितग्राही विधायक रामबाई के सामने पहुंचे और पैसे लेने की बात कही। इस दौरान सरपंच खुमान सिंह भी इस जनसुनवाई में मौजूद थे। विधायक रामबाई ने तत्काल सरपंच से सभी के पैसे वापस देने के लिए कहा, जिसके बाद करीब 25 हजार की राशि पांच हितग्राहियों को मौके पर ही वापस कराई गई।
पढ़ें पूरी खबर: MLA Rambai: रामबाई की जनसुनवाई में ऑन द स्पॉट फैसला, सरपंच ने लौटाए आवास योजना के हितग्राहियों के पैसे
निवाड़ी जिले का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें एक बार बाला देसी तमंचा लहराते हुए डांस करती नजर आ रही है। वीडियो थाना पृथ्वीपुर इलाके के ढिल्ला गांव में एक बर्थडे पार्टी का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि स्टेज पर एक लड़की डांस कर रही है, गाना चल रहा है "बंदूक चलेगी तेरी बंदूक चलेगी"। डांस करते-करते लड़की अपनी कमर में से देसी तमंचा निकालकर लहराते हुए डांस जारी रखती है। साथ में एक लड़का भी डांस करते हुये दिखाई दे रहा है आसपास काफी संख्या में लोग भी बैठे हैं। बाद में डांस करते हुए ही बार बाला मंच पर बैठे युवक को तमंचा पकड़ा देती है। बताया जा रहा है कि बर्थडे पार्टी में इन बार बालाओं को निवाड़ी से सटे जिला उत्तर प्रदेश के झांसी से बुलाया गया था। इस पूरे मामले में निवाड़ी एएसपी सुरेंद्र पाल सिंह डावर ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है।
पढ़ें पूरी खबर: Video: देशी तमंचा लहराते हुए बार बाला ने किया डांस, वीडियो हो रहा वायरल
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक भालू नजर आ रहा है। बाघों के गढ़ बांधवगढ़ में भालू को देख पर्यटकों के चेहरे खिल उठे। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के खितौली जोन से शनिवार रविवार को भालू का वीडियो सामने आया है। पर्यटक अक्सर बाघ को देखने और प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेने के लिए टाइगर रिजर्व पहुंचते हैं। बताया जा रहा है कि खितौली जोन में पर्यटक जंगल सफारी का आनंद ले रहे थे उसी दौरान उन्हें एक भालू जंगल में एक मेढ़ पर घूमते नजर आया फिर पर्यटकों की जिप्सी के सामने से वन मार्ग को पार कर जंगल की ओर चला गया। पर्यटकों ने भालू का वीडियो भी बनाया जो कि वायरल हो रहा है।
पढ़ें पूरी खबर: Video: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में भालू को देख खिले पर्यटकों के चेहरे, देखें वीडियो
Followed