नोटबंदी के बाद से लोगों को बैंक में जमा अपने ही पैसे वक्त पर नहीं मिल पाने की वजह से कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कानपुर में एक युवक की मानें तो नोट बदलवाने के लिए वो चार दिन से बैंक की लाइन में लगता तो है, लेकिन उसका नंबर आने से पहले ही या तो बैंक बंद हो जाता है या फिर बैंक में कैश खत्म हो जाता है। पैसों की तंगी की वजह से नौबत ये आ गई है कि उसके घर में खाने के लिए कुछ नहीं है और उसके साथ- साथ उसका पूरा परिवार भूख से तड़प रहा है।