जयेन्द्र चतुर्वेदी , जावेद अली, अमर उजाला/ वाराणसी Updated Tue, 15 Nov 2016 03:20 PM IST
काशी में हर साल की तरह इस साल भी देव दीपावली का महापर्व पूरे धूमधाम से मनाया गया। दीपों और लाइटों की रोशनी से जमगाते घाट पर महा गंगा आरती को देखने लाखों श्रद्धालु पहुंचे। सर्जिकल स्ट्राइक से लेकर करेंसी पर चोट की झलक दीपों से दर्शायी गई। कहीं शहीदों के नाम गंगा आरती हुई, तो कहीं आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता के साथ विश्व शांति, प्रेम के भाव को सजाया गया।