मेरठ में मेडिकल पुलिस को चेकिंग के दौरान स्विफ्ट कार से लगभग 35 लाख रुपये कैश बरामद हुए। फिलहाल इनकम टैक्स वालों को इसकी सूचना दी गई है। जांच पड़ताल के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। शुरुआती पूछताछ में बताया गया है कि ये पैसा प्लॉट बेचने के बाद मिला है और जिसे शास्त्रीनगर के पीएनबी शाखा में जमा करने जा रहे थे। छानबीन होने तक कैश के साथ पकड़े गए व्यापारी अनुज जैन, उनके बेटे और कार ड्राइवर को हिरासत में रखा गया है।