लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज किडनी ट्रांस्पलांट के लिए दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में भर्ती हैं। ये जानकारी खुद सुषमा स्वराज ने ट्वीट करके दी है। जिसमें उन्होंने बताया है कि किडनी फेल होने की वजह से वो यहां भर्ती हुई हैं और फिलहाल डायलेसिस पर है। साथ ही उन्होंने प्रार्थना की है कि भगवान कृष्ण उनकी मदद करें। सुषमा पिछले करीब बीस सालों से डायबिटीज की मरीज हैं, और इसी वजह से उनकी किडनी में दिक्कतें आ रही हैं। सुषमा स्वराज को 7 नवंबर को एम्स में भर्ती कराया गया था।