नोट बदलवाने की मारामारी पर काबू पाने के लिए सरकार ने अब लोगों की उंगलियों पर स्याही लगाने का ऐलान किया है। वित्त सचिव शक्तिकांत दास के मुताबिक कुछ लोग कई बार लाइन में लगकर नोट निकलवा रहे हैं, इससे जरूरतमंद लोगों को दिक्कते आ रही हैं। ऐसे लोगों को रोकने के लिए उंगलियों पर स्याही लगाने का फैसला किया गया है। शक्तिकांत दास ने शादी वाले घरों में आ रही दिक्कतों के समाधान के लिए शगुन में चेक का इस्तेमाल करने की भी सलाह दी।
Next Article