नोटबंदी पर घिरती दिख रही सरकार को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने नोटबंदी के खिलाफ याचिका को तो खारिज कर दिया है लेकिन केंद्र सरकार से अब तक की तैयारियों पर हलफनामा दायर करने को कहा है। कोर्ट ने सरकार से पूछा है कि वो बताए कि लोगों की तकलीफों को दूर करने के लिए वो क्या कदम उठा रही है। याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया था कि बीमार लोगों और सफर पर निकले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, इसलिए नोटबंदी के सरकार के फैसले पर रोक लगाई जाए।
Next Article