पुनीत श्रीवास्तव, अमर उजाला टीवी/ मऊ Updated Sun, 18 Dec 2016 01:08 PM IST
मऊ के रहने वाले मैकेनिक बृजेश ने दुनिया के सामने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। जेपी हीरो मोटर्स में काम करने वाले बृजेश को किसी ग्राहक के 36 हजार रुपये गिरे पड़े मिले, जिसकी जानकारी उसने ईमानदारी के साथ मैनेजर को दी। सीसीटीवी की मदद से उस ग्राहक को ये पैसे लौटाए गए। बृजेश की इस ईमानदारी को देखते हुए ग्राहक ने उसे दो हजार रुपये इनाम में दिए।