लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
नोटबंदी के बाद किसानों को हो रही परेशानियों के मद्देनजर शुक्रवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। मीटिंग में कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल में गुलाम नबी आजाद, मल्लिकार्जुन खड़गे, ज्योतिरादित्य सिंधिया, राज बब्बर और दूसरे नेता भी शामिल हुए। इस दौरान कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने पीएम मोदी को एक ज्ञापन भी सौंपा। बैठक के दौरान पीएम मोदी ने राहुल गांधी से मिलते रहने के लिए कहा। वहीं राहुल ने पीएम से मुलाकात के बाद कहा कि पीएम देश के किसानों की परेशानियों से अवगत हैं हालांकि ये भी साफ किया कि पीएम मोदी ने किसानों की कर्ज माफी पर कोई वादा नहीं किया।