आजमगढ़ में भारी कोहरे की वजह से एक टैम्पो सड़क किनारे बह रही शारदा नहर में जा गिरा। नहर में पानी ज्यादा होने की वजह से टैम्पो पूरी तरह डूब गया। इस टैम्पो में सात लोग सवार थे, पास से गुजरते राहगीरों ने पुलिस की मदद से पांच लोगों की तो जान बचा ली लेकिन टैम्पो में सवार दो महिलाएं पानी में बह गईं। लापता महिलाओं की तलाश में गोताखोर जुटे हुए हैं।