उत्तर प्रदेश के कन्नौज में लोग हाल ही बनाई गई सड़कों की खराब हालत की वजह से खासे नाराज हैं। लोगों का आरोप है कि गांवों को जोड़ने वाली इन सड़कों को बनाने में जमकर घोटाला हुआ। ग्रामीणों ने अमर उजाला की टीम को बुलाया और सड़कों की खस्ता हालत के सबूत भी दिए। ये सड़कें कुछ ही महीने पहले बनी हैं और इनके निर्माण के बाद बारिश का एक भी सीजन नहीं आया है, फिर भी ये हल्के सा पानी पड़ने से ही बह जा रही हैं।