मुंबई में एक तेज रफ्तार ट्रक बेकाबू होकर सड़क पर पलट गया। माटुंगा ब्रिज के पास पलटे इस ट्रक में 3000 लीटर दूध भरा था और ये सुबह होने से पहले दुकानों पर पहुंचना था। जैसे ही दूध की थैलियों से भरा ट्रक पलटने की खबर आई, दूध विक्रेता कंपनी ने अपने कर्मचारियों को भेजा और दूसरे ट्रक में दूध भर कर आगे रवाना किया।