लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
पंजाब,हरियाणा और आस-पास के राज्यों से आने वाले यात्रियों के लिए मोहाली में पिछले साल नए इंटरनेशनल टर्मिनल का प्रधानमंत्री मोदी ने उद्घाटन किया । करीब 302 एकड़ में फैला ये टर्मिनल अत्याधुनिक तकनीक से बनाया गया । इस अन्तर्राषट्रीय एयपोर्ट के 51 फीसदी शेयर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण का है जबकि पंजाब-हरियाणा के पास 24.5 फीसदी शेयर हैं । शहीद भगत सिंह के नाम से यह टर्मिनल सभी सुविधाओं से लैस है और सभी इंटरनेशनल फ्लाइट्स को संचालित करता है । इस टर्मिनल से करीब दर्जन भर घरेलू और दुबई- शारजाह की 2 अन्तर्राष्ट्रीय उड़ानों को फिलहाल संचालित किया जा रहा है।