लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
कानपुर देहात के सिकंदरा कस्बे के आजाद नगर में एक महिला की जान खुद की झोपड़ी को आग से बचाने में चली गई। झोपड़ी को रौशन करने के लिए रखे दीये ने ही झोपड़ी में आग लगा दी। महिला ने आग बुझाने की काफी कोशिश की पर उसकी कोशिश बेकार गई। अंत में न महिला बची और न ही झोपड़ी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।