बागपत के बड़ौत इलाके में डायल 100 की एसयूवी ने 12 साल के मासूम बच्चे शाहरूख को रौंद दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक डायल 100 की रफ्तार सौ के करीब थी और कार में बैठे पुलिसवाले नशे में धुत्त थे। बच्चे को रौंदने के बाद पुलिसवाले मौके से फरार हो गए। नराज परिजनों ने दिल्ली-यमुनोत्री हाइ-वे को जामकर प्रदर्शन किया।
Followed