लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
महाराजगंज में ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले एक शख्स पिछले 6 महीने से सऊदी में फंसे हुए हैं। यहां रामनगर गांव के जग्गन चौधरी अपने घर की तंगहाली दूर करने का मकसद लिए जग्गन चौधरी सऊदी गए लेकिन कुछ महीने ठीक-ठाक काम चलने के बाद पिछले 6 महीने से उसे तनख्वाह नहीं मिली है। जिस कारण जग्गन चौधरी अब खाने के लिए मोहताज है।अपने घर आने के लिए तड़प रहे इस भारतीय युवक की मदद करने वाला कोई नही है। किसी तरह सोशल मीडिया के जरिए जग्गन चौधरी ने अपनी व्यथा व्यक्त करते हुए मदद की गुहार लगाई है।
Followed