संगम नगरी में माघ मेले की रौनक बढ़ने लगी हैं। पौष पूर्णिमा के मौके पर हुए श्रद्धालुओं ने संगम तट पर स्नान किया। सर्दी के बावजूद लोगों ने पूरी आस्था में सराबोर होकर स्नान-ध्यान किया। वहीं दूसरी तरफ इस खास स्नान के साथ ही श्रद्धालुओं का एक महीने तक चलने वाला कल्पवास भी शुरू हो गया है। ये कल्पवास माघ पूर्णिमा तक चलेगा। गुरुवार को श्रद्धालुओं ने स्नान के बाद संकल्प और पूजा कर अपना –अपना कल्पवास शुरू किया। माघ मेले की तीसरी तस्वीर में आप देख सकते हैं राम नाम जपने वाले एक शख्स को भी जो राजस्थान के नागौर से माघ मेले में आए हैं और यहां घूम-घूमकर राम नाम का जप कर रहे हैं।
Next Article