वाराणसी शहर में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर वायु प्रदूषण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए मास्क रैली निकाली गई। पद्म भूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र ने इस रैली को हरी झंडी दिखाई। इसमें सैकड़ों की संख्या में युवक युवतियां शामिल हुए। इस दौरान लोगों को लगातार बढ़ रहे वायु प्रदूषण के बारे में जानकारी दी गई। यह रैली भारत माता मंदिर से शुरू होकर शहीद उद्यान सिगरा पर खत्म हुई। यहां एक सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन केयर फोर एयर, आशा ट्रस्ट और स्वराष्ट्र भारती संस्था की ओर से किया गया।
Next Article