लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
अलीगढ़ में कोल विधानसभा से एसपी विधायक हाजी जमीरउल्लाह ने कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया।इस मौके पर उन्होंने कहा कि कोई कहीं भी जाये,लेकिन में नेताजी मुलायम सिंह के साथ रहूंगा। मैं नेताजी के साथ पिछले 25 साल से जुड़ा हूँ ,मेरा जमीर कहता है कि इस बुरे दौर में नेताजी का साथ दूँ। गौरतलब है कि कोल विधानसभा के एसपी विधायक हाजी जमीरउल्लाह को मुलायम सिंह द्वारा प्रत्याशियों की घोषित की गयी सूची में नाम था लेकिन बाद में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा मुलायम सिंह की सूची से जमीरउल्लाह खान का नाम गायब था।
Followed