एयरचीफ मार्शल बनने के बाद बीएस धनोआ पहली बार राजस्थान के उत्तरलाई एयरबेस पहुंचे। एयरबेस में खड़े मिग-21 को देख उनकी पुरानी यादें ताजा हो गईं और उन्होंने इसे उड़ाने फैसला किया। धनोआ ने अकेले ही करीब आधे घंटे तक MIG-21 प्लेन उड़ाया। धनोआ ने कारगिल जंग के दौरान मिग-21 से ही दुश्मन के ठिकानों पर लगातार हमले बोले थे। इसके बाद उन्हें युद्ध सेवा मेडल भी दिया गया था।
Next Article
Followed