खादी विलेज इंडस्ट्रीज कमीशन (KVIC) के 2017 के वॉल कैलेंडर और टेबल डायरी से महात्मा गांधी की तस्वीर हटा दी गई है। उनकी जगह नरेंद्र मोदी की फोटो ने ली है। कैलेंडर और डायरी के फ्रंट फोटो पर मोदी ठीक वैसी ही पोजिशन में चरखा चलाते नजर आ रहे हैं, जैसे महात्मा गांधी चलाया करते थे। कांग्रेस ने इस पर कड़ा एतराज जताया है। एक निजी चैनल से बातचीत में कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए। वहीं बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि ऐसा कोई नियम नहीं है कि कैलेंडर और डायरी पर सिर्फ गांधी जी की ही फोटो लगेगी।
Next Article