लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
योग गुरु बाबा रामदेव भारत तिब्बत सीमा पुलिस के जवानों को योग के मूल मंत्रच दे रहे हैं। रामदेव आईटीबीपी के लिए लगाए गए योगाभ्यास के 7 दिन के शिविर के लिए नोएडा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने डोकलाम में चीन के जवानों के साथ साहस से डटे रहने पर आईटीबीपी के जवानों की तारीफ की, साथ ही इस मौके पर चीन को भी नसीहत दे डाली ।