बुधवार को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में नोटबंदी के आंकड़े जारी किए। जिसके बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सरकार का पक्ष रखा और नोटबंदी के कई फायदे गिनाए और इसे सफल बताया। जेटली ने कहा कि नोटबंदी का मकसद पैसा जब्त करना नहीं था। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि सरकार का अगला कदम चुनावों में कालेधन पर लगाम कसना होगा।