लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
स्विट्जरलैंड की राष्ट्रपति डोरिस ल्यूथर्ड तीन दिवसीय भारत दौरे पर हैं। इस मौके पर देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में उनका भव्य स्वागत किया। डोरिस ल्यूथर्ड के इस दौरे का मकसद दोनों देशों के बीच निवेश और व्यापारिक संबंधों को मजबूत करना है। जिसे लेकर बातचीत भी होनी है। स्विट्जरलैंड की राष्ट्रपति डोरिस ल्यूथर्ड ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खूब तारीफ की और कहा कि हम पीएम मोदी के किए गए सुधारों से बेहद खुश हैं।