GST यानी गुड्स एंड सर्विसेस टैक्स को लागू किए एक महीना पूरा हो गया है। एक महीने बाद सरकार के वित्त विभाग ने GST के कलेक्शन पर एक रिपोर्ट जारी और बताया कि लागू किए जाने के एक महीने के अंदर GST से सरकार को 92000 करोड़ रुपये का रेवेन्यु मिला है। एक महीने में मिले GST में 14,894 करोड़ रुपये CGST, 22,722 करोड़ रुपये SGST और 47,469 करोड़ रुपये IGST है।
Next Article