लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
बरेली के नामी आला हजरत खानदान की बहू निदा खान ने डीआईजी से मिलकर इंसाफ की मांग की है। निदा का आरोप है कि जांच करने वाले दारोगा ने ससुराल वालों के दबाव में फाइनल रिपोर्ट लगा दी। निदा ने अपने पति और दारोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। डीआईजी ने विवेचक को बुलाकर जानकारी करके इंसाफ दिलाने का भरोसा दिलाया। निदा का कहना है की पहले दर्ज कराए मुकदमे में पुलिस ने बिना उसके बयान के एफआर लगा दी।