छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसके बाद कुछ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। सामने आए वीडियो में कुछ लोगों का समूह है और वह भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की शपथ लेते दिख रहे हैं। इस वीडियो में सभी लोग शपथ लेते हुए कह रहे हैं कि हम सभी कट्टर हिंदुओं के रूप में छत्तीसगढ़ के कोरबा के निवासी अग्नि को साक्षी मानकर शपथ लेते हैं और संकल्प लेते हैं कि भारत को एक कट्टर हिंदू राष्ट्र के रूप में विकसित करेंगे। देखिए क्या कह रहे हैं यह लोग इस वीडियो में..
सामने आया वीडियो 1 मिनट 58 सेकंड का है और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ फिलहाल मामला दर्ज हो गया है। वीडियो में प्रमोद अग्रवाल के रूप में पहचाने जाने वाला व्यक्ति हिंदू राष्ट्र बनाने का संकल्प ले रहा है और इसके साथ दूसरे लोग शामिल है। इनके खिलाफ आईपीसी की धारा 153 ए के तहत लेकर मामला दर्ज हुआ है।